15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Squid Game में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तो शहनाज गिल और सोनू सूद दिखे इस शो में, VIDEO VIRAL

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो स्क्व‍िड गेम में दिख रहे है. वीडियो काफी मजेदार है और इसे देखकर फैंस कन्फ्यूज हो गए है.

बीते दिन शहनाज गिल को हॉलीवुड सीरीज ‘लूसिफर’ में देख कर फैंस काफी कन्फ्यूज हो गए थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सच में शहनाज ‘लूसिफर’ से ओटीटी डेब्यू कर रही है. इसी सोच में दर्शक उलझे थे तभी नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिर सो सबको हैरान कर दिया. नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हॉलीवुड सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कार्तिक आर्यन दिख रहे है.

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘भाई यह किस मल्टीवर्स में आ गए हम. 2021 का बेस्ट आपके साथ. आपसे 2022 में मिलेंगे. अगला एपिसोड?’ इस वीडियो में नेटफ्लिक्स के पॉपुलर हुए हॉलीवुड वेब सीरीज में भारतीय एक्टर्स नजर आ रहे है. साथ ही जो मूवीज दर्शकों को पसन्द आई है, उसमें कई एक्टर्स नये तरीके से दिख रहे है.

इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शहनाज गिल, तन्मय भट्ट, सोनू सूद और धनुष भी नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन को स्क्व‍िड गेम में दिख रहे है. वीडियो पर कमेंट कर फैंस बता रहे है कि वो इसे देखने के लिए काफी उत्साहित है. एक यूजर ने लिखा, ये क्या हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, कुछ अच्छा देखने को मिलने वाला है. एक और यूजर ने लिखा, इंतजार नहीं होता शो का. कई यूजर्स ने शहनाज गिल को लेकर भी कमेंट किया.

Also Read: Shehnaaz Gill की हॉलीवुड सीरीज में इंट्री ? वेब शो Lucifer के पोस्टर में दिखी एक्ट्रेस, फैंस कन्फ्यूज

वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एक वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वो स्क्व‍िड गेम में डलगोना चैलेंज सीन में दिख रहे है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, मेरे साथ गेम क्यों खेलते रहते हैं ये @netflix_in वाले…चाहते क्या हैं???’ इससे पहले शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड सीरीज ‘लूसिफर’ का पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो इस शो के लीड एक्टर टॉम एल‍िस के साथ नजर आई थी.

पोस्टर में उन्हें देखकर ही फैंस काफी उत्सुक हो गए थे. इस पोस्टर के कैप्शन में सना ने लिखा था, ‘असली बिग बॉस तो यहां है.’ हालांकि इतना तो तय है कि नेटफ्लिक्स दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें