Nayak से लेकर Peepli Live तक, जर्नलिज्म पर बेस्ड ये फिल्में आपको सोचने पर कर देगी मजबूर

अगर आप भी पत्रकार बनना चाहते हैं, तो आज हम ओटीटी पर कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें मीडिया की चुनौतियों को दर्शाया गया है. लिस्ट में नो वन किल्ड जेसिका से लेकर पेज थ्री शामिल है.

By Riya Dubey | May 27, 2024 5:30 PM
an image

पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. यह समाज को आईना दिखाने का काम करती है. इतिहास गवाह है कि पत्रकारिता की ताकत का अंदाजा आज तक कोई नहीं लगा पाया है. भारत की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है. इसी को देखते हुए बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बनाई गई हैं, जो मीडिया और जर्नलिज्म पर बेस्ड हैं.

No one killed jessica

नो वन किल्ड जेसिका

यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड की सत्य घटना पर आधारित है. जिसमें सिस्टम की कई खराबियों को कैमरे पर दिखाया गया है. इसमें मीरा नाम की पत्रकार है, जो हाई प्रोफाइल मर्डर के दोषियों को सजा दिलाने में जेसिका की बहन की मदद करती हैं. इस बेहतरीन फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- OTT पर देखें बॉलीवुड और साउथ को टक्कर देने वाली ये बेहतरीन भोजपुरी फिल्में, फैंमिली के साथ भी कर सकते हैं एंजॉय

Page 3

पेज थ्री

साल 2005 में आई ये फिल्म ग्लैमर और फैशन की चकाचौंध भरी दुनिया से जुड़े पत्रकारों की कहानी को दिखाती है. कैसे एक पत्रकार बॉलीवुड के काले चेहरे दुनिया के सामने लाती है. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने पत्रकार का किरदार निभाया है. आप इसे प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Rann

रण

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी एक न्यूज चैनल के सीईओ की है, जो अपने सिद्धांतों पर अटल है. फिल्म में गलत खबरों से होने वाले नुकसानों को दर्शाया गया है. इसके अंत में पत्रकारिता के सिद्धांत को जिंदा रखना सिखाया गया है. आप इसे प्राइम वीडिया पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- इन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा OTT पर किया गया सर्च, लिस्ट में पंचायत-फर्जी, वीकेंड पर जरूर करें एंजॉय

Nayak

नायक

पत्रकारिता पर बेस्ड ये फिल्म एख अलग ही किस्म की कहानी को दर्शाती है. जिसमें शुरूआत एक नेता के इंटरव्यू से होती है और बहस के दौरान बात यहां तक पहुंचती है कि इंटरव्यू लेने वाला पत्रकार ही एक दिन का चीफ मिनिस्टर बन जाता है. एक दिन का सीएम बना पत्रकार क्या क्या बदलाव करता है, यही इस फिल्म की कहानी है. इस फिल्म में अनिल कपूर ने पत्रकार का रोल किया है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Phir bhi dil hain hindustani

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

साल 2000 में अजीज मिर्जा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला रिपोर्टर की भूमिका निभाते हैं. दोनों में बेस्ट बनने की होड़ है. यही होड़ देशभक्ति की जंग में तब्दील हो जाती है. फिल्म मसालेदार है, पर पत्रकारों के एक अलग ही पहलू से रूबरू करवाती है. आप इसे नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर एंजॉय कर सकते हैं.

Noor

नूर

इस फिल्म में एक पत्रकार को स्टोरी लिखने का काम दिया जाता है, लेकिन उसे सही खबर पर काम करना होता है. इसी दौरान उसके हाथ एक डॉक्टर के काले कारनामों की स्टोरी लग जाती है. जैसे जैसे फिल्म में उतार चढ़ाव आते हैं, पत्रकारिता का गंभीर रूख देखने को मिलता है. फिल्म कराची यू आर किलिंग मी नॉवेल पर बेस्ड है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Also Read- Best Family Web Series on OTT: परिवार के साथ इस वीकेंड देखें ये धांसू वेब सीरीज, पूरा स्ट्रेस खत्म हो जाएगा

Madras cafe

मद्रास कैफे

शूजित सिरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नरगिस फाखरी ने एक पत्रकार का किरदार अदा किया है. इसमें जॉन अब्राहम और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आप इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

Pepli cafe

पीपली लाइव

साल 2010 में आयी ये फिल्म महंगाई के दौर में परेशान किसानों पर आधाारित है. अक्सर सच की तलाश में मीडिया ऐसा कुछ कर गुजरता है, जो टीआरपी का खेल बनकर रह जाता है. आमिर खान की मूवी को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: इस ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें डेट-टाइम

Exit mobile version