18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नजर’ के बाद ‘कुछ तो है नागिन एक नए रंग में’ नजर आएंगे हर्ष राजपूत, वैम्पायर नहीं इस किरदार में होंगे एक्टर

Naagin 5 spin off Kuch Toh Hai: नागिन 5 का स्पिन ऑफ कुछ तो है नागिन एक नए रंग में जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है. इस शो की लीड भूमिका में नज़र फेम अभिनेता हर्ष राजपूत नज़र आनेवाले हैं. वह अपने अब तक के किरदारों से इस भूमिका को बिल्कुल अलग करार देते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

Naagin 5 spin off Kuch Toh Hai: नागिन 5 का स्पिन ऑफ कुछ तो है नागिन एक नए रंग में जल्द ही छोटे परदे पर दस्तक देने वाला है. इस शो की लीड भूमिका में नज़र फेम अभिनेता हर्ष राजपूत नज़र आनेवाले हैं. वह अपने अब तक के किरदारों से इस भूमिका को बिल्कुल अलग करार देते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

नज़र के बाद ये आपका दूसरा सुपर नेचुरल शो है यह जॉनर आपका पसंदीदा जॉनर है?

हम सभी बचपन में ऐसी कहानियां दादी और नानी से सुनते आए हैं. वैसे मैं बचपन से ये चाहता था कि मैं ऐसा कुछ करूं जो नार्मल इंसानों की तरह ना हो. जो असल में है नहीं उसे निभाना मुझे काफी चुनौतीपूर्ण लगता है और यही बात सुपर नेचुरल और फैंटेसी जॉनर की ओर मुझे आकर्षित करती है. इसके अलावा ऐसे शोज मुझे स्टंट्स करने का भी भरपूर मौका देते हैं.

आपके किरदार के बारे में बताइए?

मेरे किरदार का नाम रेहान है, जो पांच साल बाद मंसूरी लौटा है. अपने साथ एक दस डिजिट का कोड लेकर लौटा है. उसे आदिसाक्त के बारे में जानना है.उसके होने की पीछे का राज क्या है. ये रहस्य रेहान सुलझाने आया है.

आप शो में वैम्पायर बने हैैं ऐसी चर्चा है?

वैम्पायर नहीं कहूंगा. वैम्पायर तो विदेशी होते हैं,मैं आदिसाक्त बना हूं. आदिसाक्त जो है वो भारतीय वर्जन है. उसके दांत निकल रहे हैं वो तो आपने प्रोमो में ही देख लिया होगा. इसके अलावा उसकी विशेषताओं की बात करें तो उसे दर्द नहीं होता है. वो लंबी से लंबी दूरी कुछ सेकेंड्स में तय कर लेता है. वो बहुत ही शक्तिशाली है.

इस किरदार के लिए कितनी तैयारी करनी पड़ी?

मैंने इसकी बॉडी लैंग्वेज,बात करने का तरीका सभी कुछ अलग से तय किया है. मैंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है. मैंने अपना सात किलो वजन कम किया है. इसके लिए 80 प्रतिशत प्रोटीन और 20 प्रतिशत कार्ब्स मेरे डाइट में शामिल है।दो घंटे में जिम में बिताता हूं.

Also Read: हिना खान ने स्टाइलिश अंदाज में कराया फोटोशूट, बोल्ड अदाएं देख फैंस बोले- ‘जमाने की नजरों में…’

कुछ तो है शो नागिन फाइव का स्पिन ऑफ है क्या इससे ज़्यादा दबाव आप पर है?

जितनी बड़ी शिप होगी उतनी बड़ी जिम्मेदारी होगी. मैं इसे प्रेशर तो नहीं कहूंगा लेकिन हां जब आप इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हैं तो लोगों की उम्मीदें तो बढ़ ही जाती है. मैं अपना 100 प्रतिशत नहीं बल्कि 200 प्रतिशत दे रहा हूं. कुछ तो है एक एंटरटेनमेंट पैकेज है. जिसमें आपको एक्शन,ड्रामा, इमोशन,रोमांस सब मिल जाएगा.

एकता कपूर को निर्मात्री के तौर पर कैसा पाते हैं?

जब से टीवी वर्ल्ड शुरू हुआ है तब से एक नाम जो राज कर रहा है वो एकता कपूर का नाम है. मुझे नहीं लगता कि मुझे इस शो से बेहतर कोई और टीवी शो मौका दे सकता था. एकता मैम को पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. ऐसे में वह अपने एक्टर्स से उसका बेस्ट करवाती हैं. वह बहुत ही अच्छी स्टोरी टेलर हैं.

मौजूदा समय में दो महीने के कम वक्त में किसी शो को ऑफ एयर कर दिया जा रहा है?

ये गलत है. एक मिनिमम टाइम पीरियड किसी भी चीज़ को देना ही चाहिए. ताकि जो बात आप अपने शो के ज़रिए कहना चाहते हैं वो कह पाए और दर्शक भी उनसे कनेक्ट हो पाए.

आपका सुपर नेचुरल चीजों को निजी जिंदगी में मानते हैं?

मैं भूत प्रेत को तो नहीं मानता हूं. हां वाइब्स और एनर्जी में यकीन करता हूं. जो आपको कभी कभी लो महसूस करवाती है. अजीब सी फीलिंग्स भी देती है उनके लिए मेरे पास एक ही अचूक तरीका है वो हनुमान जी हैं. कुछ भी गलत महसूस होते ही मैं हनुमान चालीसा पढ़ने लगता हूं. हनुमान चालीसा ने मेरे लिए हमेशा चीजों को सही किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें