15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NC24: खूनी गुफा में नागा चैतन्य की नई फिल्म, माइथोलॉजी और थ्रिल का धमाका,जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

नागा चैतन्य ने अपने बर्थडे पर एक माइथिकल थ्रिलर फिल्म की अनाउंसमेंट की है. फिल्म में माइथोलॉजी, एडवेंचर और गुफा के रहस्यों का तड़का होगा. दिग्गज प्रोड्यूसर सुकुमार और बीवीएसएन प्रसाद इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

NC24: नागा चैतन्य ने अपने 38वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट किया है, जिसका नाम NC24 है. इस फिल्म की पहली झलक से ही साफ हो गया है कि यह माइथोलॉजी और थ्रिल से भरपूर होगी. पोस्टर में नागा चैतन्य गुफा के बीच एक चट्टान पर खड़े दिख रहे हैं. उनके आसपास माउंटेनियरिंग गियर हैं, और पूरी तस्वीर एक आंख के अंदर फ्रेम की गई है, जो रहस्यमयी वाइब देती है.

पोस्टर की झलक ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का क्रेज बढ़ गया. एक फैन ने लिखा, “यह माइथोलॉजिकल कांसेप्ट बहुत इंटरेस्टिंग लग रहा है. जल्दी अपडेट्स का इंतजार है!” फिल्म का यह रहस्यमयी पोस्टर दर्शकों को कहानी में झांकने के लिए मजबूर कर रहा है.

Nc24
Nc24

फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन

इस फिल्म को कार्तिक डंडू डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने विरुपाक्षा जैसी सफल फिल्म बनाई थी. प्रोड्यूसर के तौर पर सुकुमार और बीवीएसएन प्रसाद इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट सुकुमार राइटिंग्स और एसवीसीसी के बैनर तले बनाया जा रहा है.

फिल्म के लिए शानदार टीम

फिल्म के टेक्निकल टीम में भी कई बड़े नाम शामिल हैं. शमदत ISC सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं, जो फिल्म को बेहतरीन विजुअल्स देंगे. नवीन नूली, जो नेशनल अवॉर्ड विजेता एडिटर हैं, इस फिल्म की स्टोरी को क्रिस्प बनाएंगे. म्यूजिक के लिए अजनीश लोकनाथ का नाम सामने आया है, जो अपने सोलफुल गानों के लिए मशहूर हैं.

फिल्म की कहानी: माइथोलॉजी और थ्रिल का मिक्स

फिल्म की कहानी अभी सीक्रेट है, लेकिन यह पक्का है कि इसमें माइथोलॉजिकल एलिमेंट्स और हाई-स्टेक थ्रिल्स का जबरदस्त तड़का होगा. पोस्टर से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में एडवेंचर, रहस्य और गुफाओं की कहानियों को दिखाया जाएगा.

फैंस को क्या उम्मीद?

फिल्म का बजट काफी बड़ा है, जिससे साफ है कि यह एक ग्रैंड प्रोजेक्ट होगा. नागा चैतन्य के फैंस को उनसे इस बार एक अनोखा और एक्साइटिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.

Also read:Amaran Box Office: 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री से फिल्म ने रचा नया इतिहास, जानें फिल्म की सक्सेस स्टोरी

Also read:RC 16: राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग शुरू, इस दिग्गज स्टार की हुई फिल्म में एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें