15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हफ्तों से चल रही थी रेड की तैयारी, कई तरह की सूचनाएं पहले से एकत्रित कर रही थी एनसीबी की टीम

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल है. यह रेड कोई अचानक मिली सूचना के बाद की गयी रेड नहीं थी इसकी तैयारी दो हफ्ते से चल रही थी. इस रेड में हिरासत में लिये गये लोगों में कई बड़े नाम शामिल है.

नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल है. यह रेड कोई अचानक मिली सूचना के बाद की गयी रेड नहीं थी इसकी तैयारी दो हफ्ते से चल रही थी. इस रेड में हिरासत में लिये गये लोगों में कई बड़े नाम शामिल है.

एनसीबी के प्रमुख ने एसएन प्रधान ने इस संबंध में न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा, यह दो हफ्ते की मेहनतभरी जांच का नतीजा है. हमारे पास पहले से खुफिया जानकारी थी. इसमें बॉलीवुड के कनेक्शन की भी चर्चा थी. हम लंबे समय से इस पार्टी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रहे थे. इस पार्टी में कौन- कौन लोग शामिल हो सकते हैं. किस तरह के ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर चर्चा है.

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन एनसीबी की हिरासत में, पढ़ें पूछताछ में क्या बोले आर्यन

एनसीबी चीफ ने आगे कहा, हमें सबूत मिले कि एक पार्टी में चरस और एमडीएम जैसे ड्रग्स का इस्तेमाल होना तय है. हमने योजना बनायी और एनसीबी की टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की.

Also Read: सादे लिबास में क्रूज पर पहुंची थी एनसीबी की टीम, बीच समुद्र में पहुंचते ही शुरू कर दी छापेमारी

यहां कोकीन के अलावा अन्य तीन तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. अब जानकारी मिल रही है कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए शाहरुख खान के बेटे को वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर शामिल किया गया था. उन्होंने इसके लिए कोई पैसे नहीं दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें