नीलांजना रे ने अपने नाम किया Sa Re Ga Ma Pa का खिताब, इन्हें हराकर बनीं विनर, फैंस दे रहे बधाई

Sa Re Ga Ma Pa winner: सा रे गा मा पा शो में नीलांजना रे, राजश्री बाग, शरद शर्मा, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत और संजना भट्ट टॉप 6 फाइनलिस्ट में थे. जिसमें नीलांजना रे को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्होंने ट्राफी अपने नाम कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 11:24 AM

Sa Re Ga Ma Pa Winner नीलांजना रे: ‘जी टीवी‘ के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ (Sa Re Ga Ma Pa Winner) की विनर नीलांजना रे (Neelanjana Ray) बन गई. राजश्री बाग (Rajashri Bag) फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा (Sharad Sharma) सेकंड रनर अप हुए. नीलांजना ने अपनी आवाज का जादू सबपर चलाते हुए हरा किसी का दिल जीत लिया. उन्हें 10 लाख रुपये के साथ-साथ विनर ट्राफी मिला.

नीलांजना रे वेस्ट बंगाल की रहने वाली है. ‘सा रे गा मा पा’ शो में नीलांजना रे, राजश्री बाग, शरद शर्मा, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत और संजना भट्ट टॉप 6 फाइनलिस्ट में थे. जिसमें नीलांजना रे को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्होंने ट्राफी अपने नाम कर ली. वहीं, राजश्री फर्स्ट रनर अप को 5 लाख मिले और शरद सेकंड रनर अप को 3 लाख रुपये दिए गए.

सा रे गा मा पा’ के जज

विशाल डडलानी, शंकर महादेवन और हिमेश रेशमिया ‘सा रे गा मा पा’ के जज थे और इस होस्ट आदित्य नारायण कर रहे थे. फिनाले एपिसोड के स्पेशल गेस्ट सिंगर उदित नारायण और शिल्पा राव आए थे. जी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नीलांजना रे को बधाई देते हुए उनकी फोटो लगाई है. इसके कैप्शन में लिखा है, सा रे गा मा पा को मिल गया है विजेता.

फैंस दे रहे नीलांजना रे को बधाई

इस पोस्ट पर फैंस नीलांजना रे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप जीतने योग्य थी. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप ही को वोट दिया था. एक और यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट है और आप जीत गई. कई यूजर्स ने राजश्री बाग और शरद शर्मा को भी बधाई दिया.


नीलांजना रे ने कही ये बात

वहीं, नीलांजना रे ने ‘सा रे गा मा पा’ जीतने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, “मैं सा रे गा मा पा 2021 जीतकर बहुत खुश हूं और दर्शकों की सराहना और प्यार के लिए बेहद आभारी हूं. मैं रियल में विश्वास नहीं कर सकती कि यह अविश्वसनीय यात्रा समाप्त हो गई है. मुझे हमारे जजों, मेंटर्स और ग्रैंड जूरी सदस्यों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है.

Next Article

Exit mobile version