20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शादीशुदा मर्द के प्‍यार में मत पड़ना, मैं भुगत चुकी हूं’, नीना गुप्‍ता ने VIDEO शेयर कर लड़कियों को दी ये नसीहत

neena gupta advised girls not fall in love with married man actress video viral on social media bud: नीना गुप्‍ता बॉलीवुड की दिग्‍ग्‍ज एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी रीयल लाईफ स्‍टोरी किसी फिल्‍मी कहानी से कम नहीं है. ग्‍लैमर की दुनिया में एंट्री, शादीशुदा शख्‍स से प्‍यार, बिना शादी के मां बनना, फिर 49 की उम्र में शादी करना और हर मुद्दे पर बेझिझक बोलना, नीना गुप्‍ता की जिंदगी की कहानी सबसे जुदा है.

Neena Gupta Video: नीना गुप्‍ता बॉलीवुड की दिग्‍ग्‍ज एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी रीयल लाईफ स्‍टोरी किसी फिल्‍मी कहानी से कम नहीं है. ग्‍लैमर की दुनिया में एंट्री, शादीशुदा शख्‍स से प्‍यार, बिना शादी के मां बनना, फिर 49 की उम्र में शादी करना और हर मुद्दे पर बेझिझक बोलना, नीना गुप्‍ता की जिंदगी की कहानी सबसे जुदा है. उन्‍होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब उनका एक वीडियो चर्चा में आ गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्‍होंने लड़कियों को कभी भी किसी शादीशुदा आदमी के प्यार में न पड़ने की हिदायत दी थी.

इस वीडियो में नीना गुप्‍ता बता रही हैं, सच कहूं तो कुछ ऐसे डायलॉग्‍स है जो मैं आपको सुनाउंगी, जो आपने बहुत बार सुनें होंगे. उन्‍होंने कहा, मैरिड पर्सन जब किसी महिला से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता है, तो वह बताता है कि उसकी पत्नी से बनती नहीं है. जब आप उनसे पूछती हैं कि, आप तलाक क्‍यों नहीं ले लेते, तो वो कहता है कि ये इतना आसान नहीं है, या फिर वो बच्‍चों को बीच में लेकर आते हैं.

पुरुष महिला के करीब जाने की कोशिश करना जारी रखता है, तो आपकी भी धीरे-धीरे उम्‍मीदें बढ़ने लगती है. आप शुरुआत में कम मिलते हैं, फिर आप उनके साथ हॉलीडे जाने का प्‍लान बनाती है, टाइम स्‍पेंड करना चाहती हैं, लेकिन उसको प्रॉब्‍लम होने लगती है, वो झूठ बोलकर जाता है. फिर आप उसे साथ में रहने के लिए कहती हैं तो वो परेशान होने लगता है. आप उनसे कहती हैं आप अपनी पत्‍नी को तलाक दे दो. लेकिन वो कहता है कि इसमें थोड़ा टाइम लगेगा. प्रॉपर्टी से लेकर बैंक अकाउंट कई सारी बातें…

Also Read: ‘बिग बॉस’ के घर से निकलते ही निक्की तंबोली कोरोना पॉजिटिव, पिछले दिनों रुबीना अभिनव राखी सावंत संग की थी पार्टी

एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, आप बहुत परेशान होने लगती है और फिर आप कई बार सोचती है कि उसकी वाईफ को फोन करके बता दूं. लेकिन फिर सब चीजें इतनी उलझ जाती है. इसके बाद वो सीधे कह देता है मैं इतनी चीजें नहीं कर सकता. बस करो, मुझे कुछ नहीं चाहिए. वो आपके साथ नहीं रहना चाहता. फिर आप क्‍या करेंगी.’

नीना गुप्‍ता ने हिदायत देते हुए कहा, कभी भी किसी भी स्थिति में शादीशुदा मर्द के साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहिए. उन्‍होंने ये झेला है और काफी कुछ सहा है. मैं अपने दोस्‍तों को बताना चाहती हूं प्‍लीज.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें