25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए बेताब हैं नीतू चंद्रा, बस इसका है इंतजार

नीतू चंद्रा को इंतजार है कि जल्द बिहार सरकार फ़िल्म नीति को जल्द से जल्द लेकर आये ताकि बिहार में भी सिनेमा की शूटिंग हो और यहां के लोगों को भी मौका व रोजगार मिल सके.

हॉलीवुड फिल्मों तक बिहार का नाम रौशन करने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव जल्द ही बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों को बिहार शूट के लाने वाली हैं.वे इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं, बस उन्हें इंतज़ार है बिहार में फ़िल्म पॉलिसी के लागू होने का.इसके लिए नीतू चंद्रा श्रीवास्तव जोर शोर से लगी हुई हैं.उनका प्रयास है कि बिहार सरकार फ़िल्म नीति को जल्द से जल्द लेकर आये ताकि बिहार में भी सिनेमा की शूटिंग हो और यहां के लोगों को भी मौका व रोजगार मिल सके.

बिहार में फिल्म उद्योग का विकास हो

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव का सपना रहा है कि बिहार में फ़िल्म उद्योग का विकास हो.यही वजह है कि वे अक्सर राज्य सरकार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार और फ़िल्म निगम के संपर्क में रही हैं और फ़िल्म नीति को बिहार में लागू करने का प्रयास करती रही हैं.

बिहार में भी एक से बढ़कर एक लोकेशन हैं

उनका मानना है कि झारखंड और यूपी में फ़िल्म नीति आने के बाद वहां बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग धड़ल्ले से हो रही है, तो फिर बिहार पीछे क्यों रहे. बिहार में भी एक से बढ़कर एक लोकेशन हैं.यहां के स्थानीय कलाकार बेहद प्रतिभशाली हैं.लोग बेहद सपोर्टिव हैं.बस एक फ़िल्म नीति न होने से बात अटक जाती है, जिसको लेकर नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार गंभीर है.

‘मिथिला माखन’ को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव खुद एक चर्चित अभिनेत्री हैं, जो आज हॉलीवुड में भी बिहार का प्रतिनिधित्व करती हैं. इसके साथ साथ वे बिहार में भी फिल्मों के विकास को लेकर सजग हैं.यही वजह है कि उन्होंने अपने भाई नितिन चंद्रा के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी चंपारण टॉकीज चला रही हैं, जिसके बैनर से बनी फिल्म ‘मिथिला माखन’ को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है.

Also Read: Assam Floods: आमिर खान सहित बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये ये सेलेब्स, सीएम ने जताया आभार
इस बात का इंतजार कर रही हैं नीतू चंद्रा

नीतू चंद्रा श्रीवास्तव के प्रयास का ही नतीजा है कि बिहार में बिहार के कलाकारों के साथ बनी फिल्म को राष्ट्रीय अवार्ड मिला है. बहरहाल नीतू चंद्रा श्रीवास्तव बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्मों को शूटिंग के लिए बिहार लाने वाली हैं, बस इतंजार है तो फ़िल्म नीति के लागू होने का.अब देखना होगा कि राज्य सरकार के द्वारा ये कब तक लागू होती है और बिहार में भी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें