Neha Dhupia Birthday: नेहा धूपिया इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने रहती हैं. आज नेहा धूपिया का 44वां जन्मदिन है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनकी मिस इंडिया बनने से लेकर इंडस्ट्री में कदम रखने तक की कहानी के बारे में बताएंगे, जो काफी इंस्पायरिंग है.
आर्मी ऑफिस की बेटी हैं नेहा
नेहा धूपिया का जन्म 27 अगस्त 1980 को केरल के एक आर्मी परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस के पिता प्रदीप सिंह धूपिया भारतीय नौसेना में एक अधिकारी थे, और उनकी मां मनीपिंदर धूपिया हाउसवाइफ हैं. नेहा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के नेवल पब्लिक स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन पूरा किया.
मिस इंडिया बनने के लिए की कड़ी मेहनत
नेहा धूपिया एक आर्मी परिवार से होने की वजह से शुरुआत से ही डिसिप्लिन्ड और कॉन्फिडेंट थीं. जब वह कॉलेज में थी, उसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. नेहा जानती थीं कि वह अपने काबिलियत के दम पर किसी भी चुनौती को पार कर सकती हैं. यही वजह थी कि मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की. फिटनेस से लेकर पर्सनैलिटी तक, उन्होंने हर चीज पर बारीकी से काम किया.
2002 में जीता मिस इंडिया का खिताब
नेहा धूपिया ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आखिर साल 2002 की ‘फेमिना मिस इंडिया’ कॉम्पिटिशन जीता और इसके साथ ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2002 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था, जहां उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.
ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम
नेहा धूपिया ने मॉडलिंग के बाद साल 2003 में आई फिल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. लेकिन, अपनी डेब्यू फिल्म से ज्यादा एक्ट्रेस को असली पहचान 2004 में आई फिल्म ‘जूली’ से मिली. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने काफी बोल्ड किरदार निभाया, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. हालांकि, एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में वो जगह नहीं मिली जिसकी वाकई वह हकदार थीं, लेकिन इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि नेहा इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं.