सोनू सूद ने Roadies में रणविजय सिंह को किया रिप्लेस, नेहा धूपिया बोलीं- वो अच्छा करेंगे लेकिन…

रणविजय सिंह ने अपने फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया है. रणविजय रोडीज का चेहरा थे और उनके बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 2:43 PM

रणविजय सिंह ने अपने फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया है. रणविजय रोडीज का चेहरा थे और उनके बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि द शो मस्ट गो ऑन…. रणविजय की जगह बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ले रहे हैं जो इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. नेहा धूपिया साल 2016 से शो का हिस्सा हैं, उन्होंने रणविजय की जगह सोनू सूद की आने पर प्रतिक्रिया दी है.

मेरा दिल टूट सा गया है

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नेहा धूपिया ने कहा, “इस बात से मेरा दिल टूट गया है. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. मैंने शो में आधा दशक बिताया. मुझे पता है कि सोनू उनकी जगह ले रहे हैं. वह बहुत प्रिय मित्र भी है. मुझे पता है कि वह बहुत अच्छा काम करेगा. लेकिन…! यह कैसा लगता है, यह नहीं बता सकता. मुझे लगता है, इसका एक हिस्सा बनने से पहले मैं रोडीज़ देखने का एक कारण रण था. मुझे यकीन है कि सोनू भी शानदार होगा.”

इस वजह से रणविजय ने छोड़ा शो

बता दें कि रणविजय पिछले 18 सालों से इस शो का हिस्सा थे. रणविजय भी शो छोड़ने के लिए निराश थे लेकिन वह आगे बढ़ गए. उन्होंने हिुदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “चैनल मेरी यात्रा का एक प्रमुख स्तंभ रहा है और मैं उनके साथ दिलचस्प काम करूंगा. रोडीज़ के इस एडिशन में, दोनों तरफ से चीजें सही नहीं बैठ रही थी. हमारी डेट्स मेल नहीं खा रही थीं और यह निराशाजनक है.”

Also Read: Anupamaa: अनुज से अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा? वैलेंटाइन डे का स्पेशल एपिसोड होगा बेहद दिलचस्प
सोनू सूद ने शो का हिस्सा बनने को लेकर कही ये बात

वहीं सोनू सूद नयी पारी खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एमटीवी रोडीज़ की यात्रा आपको जीवन के लिए एक चैंपियन के रूप में ढालती है. चुनौतियों की ये सीरीज किसी के खिलाफ नहीं है, बस यह देखने के लिए है कि क्या आप अपनेआप में एक मजबूत संस्करण के रूप में उभरने के लिए संघर्ष करते हैं. एमटीवी रोडीज के 18वें सीजन की मेजबानी करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” बता दें नया सीजन मार्च में साउथ अफ्रीका में शुरू होनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version