19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aur Pyaar Karna Hai Song Out: सिंगर Neha Kakkar और Guru Randhawa की जोड़ी लगी लाजवाब, नए सॉन्ग ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल

Aur Pyaar Karna Hai Song Out: सिंगर नेहा कक्कड़ और गुरू रंधावा अपनी आवाज के जादू के कारण जाने जाते हैं. जहां नेहा का हर गीत फैंस को भाता है वहीं गुरू के गाने भी काफी सुरमयी रहते हैं. करीब ढाई साल के बाद दोनों ने एक गीत में आवाज दी है. नेहा कक्कड़ और पंजाबी गायक गुरु रंधावा का नया गाना और प्यार करना है रिलीज हो गया है. गुरु रंधावा ने नेहा के इस गाने में रोमांटिक ट्रैक गाया है.

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और गुरू रंधावा (Guru Randhawa) अपनी आवाज के जादू के कारण जाने जाते हैं. जहां नेहा का हर गीत फैंस को भाता है वहीं गुरू के गाने भी काफी सुरमयी रहते हैं. करीब ढाई साल के बाद दोनों ने एक गीत में आवाज दी है. नेहा कक्कड़ और पंजाबी गायक गुरु रंधावा का नया गाना और प्यार करना है (Aur Pyaar Karna Hai Song Out) रिलीज हो गया है. गुरु रंधावा ने नेहा के इस गाने में रोमांटिक ट्रैक गाया है. फैंस को दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब लग रही है. ये गाना गाना रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अभी तक यू ट्यूब पर इस गाने को 3,065,159 बार देखा जा चुका है.

ये दिखाया गया है सिंगल में

नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा के इस सिंगल ‘और प्यार करना है’ में दिखाया गया है कि दोनों की प्रेम कहानी में क्या उतार चढ़ाव आते हैं, कैसे अचानक से उनकी जिंदगी में परेशानी आनी शुरू हो जाती है. इसी की वजह से ही दोनों अलग हो जाते हैं. जहां गाने में गुरु पहले ही मर चुके होते हैं और नेहा उन्हें अपने ख्यालों में महसूस करती हैं. वहीं बाद में नेहा की भी मौत हो जाती है. इसके बाद दोनों की आत्मा एक-दूसरे से मिलती है.

https://www.instagram.com/p/CL3AZiVDJEG/

नेहा कक्कड़ और गुरु रंधावा पहले भी कर चुके हैं साथ में काम

इससे पहले भी गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ ने एक गाने पर काम किया था और उसको रिलीज किया जो काफी हिट हुआ था. जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मोरनी बनके’. फिल्म बधाई हो का ये गाना काफी सुपरहिट हुआ था.

इंडियन आइडल 12 में जज की भूमिका निभा रही हैं नेहा

नेहा कक्कड़ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 को जज कर रही हैं. शो में उनके साथ हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी जज के रुप में नजर आ रहे हैं. इस बार टीआरपी की रेस में भी शो टॉप 5 में शामिल है. वहीं इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है.

https://www.instagram.com/p/CKrDtbODbpI/

रोहनप्रीत के साथ नेहा ने की शादी

सिंगर नेहा कक्‍कड़ शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ हुई थी, जब दोनों ‘नेहू दा व्याह’ के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. दो महीने के रोमांस के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

https://www.instagram.com/p/CKZQIR6Dxap/

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें