Jinke Liye Song: गाने में बयां किया नेहा कक्कड़ ने दर्द, सुनायी प्यार में धोखे की दास्तान

Jinke Liye Song- अब नेहा का नया गाना रिलीज हुआ है, जो वायरल हो रहा है. गाने के बोल है जिनके लिए.

By Divya Keshri | March 31, 2020 2:26 PM
an image

Neha Kakkar new song Jinke Liye: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. उनके गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते है. अब नेहा का नया गाना रिलीज हुआ है, जो वायरल हो रहा है. गाने के बोल है ‘जिनके लिए’. इस गाने में नेहा का अलग रूप देखने को मिलेगा. इस गाने में वो प्यार में धोखे भरी दास्तान सुना रही हैं.

नेहा का यह नया गाना काफी इमोशनल है. वीडियो में नेहा के पति उन पर चीट करते हैं और वो उसे रंगे हाथों पकड़ लेती है. इस धोखे से नेहा इतनी टूट जाती है कि वो बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लेती है.

इस गाने में नेहा के साथ जानी नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल जानी ने ही लिखे हैं और कंपोज भी उन्हीं ने किया है. बी प्राक ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब तक इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. नेहा के सुसाइड सीन को देखने के बाद उनके कुछ फैंस की आंखों में आंसू तक आ गए.

ये सॉन्ग जानी की एलबम जानी वे का सॉन्ग है. इस एलबम में 7 गाने होंगे. ये गाना दूसरे नंबर का है. पहला गाना विक्की कौशल और नोरा फतेही का पछताओगे था. पछताओगे गाने को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. इसे अरिजीत सिंग ने गाया था. अब नेहा कक्कड़ा का ये सॉन्ग जिनके लिए रिलीज हो गया है और फैंस को ये गाना भी काफी अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही नेहा और जानी की बॉन्डिंग को वीडियो में काफी पसंद किया जा रहा है.

इससे पहले नेहा ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह बहुत खुश थी. उनकी इंस्टाग्राम पर इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं.

नेहा ने कहा, ‘यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.’

नेहा ने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा.’

Exit mobile version