Loading election data...

Neha Kakkar सिंगर ही नहीं आर्टिस्ट भी हैं कमाल की, यूट्यूब पर पूरी दुनिया में बनाया ये रिकॉर्ड

Neha Kakkar News, YouTube Record: Neha Kakkar की गायकी का जादू बरकरार है. अब जानीमानी सिंगर ने यूट्यूब (YouTube) पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वालीं फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्‍कड़ का नाम भी शामिल हैं.

By Budhmani Minj | May 7, 2020 8:09 PM
an image

Neha Kakkar की गायकी का जादू बरकरार है. अब जानीमानी सिंगर ने यूट्यूब (YouTube) पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्‍कड़ का नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि नेहा इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं. नेहा के अलावा इस लिस्‍ट में सभी इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज हैं.

इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर कार्डी बी (Cardi B) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar), तीसरे नंबर पर करोल जी (Karol G), चौथे नंबर पर ब्लैकपिंक (BLACKPINK), पांचवें नंबर पर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande), छठे नंबर पर मारिला मेंडोंका (Marila Mendonca), सातवें पर बिली इलिश (Billie Eilish), आठवें पर निकी मिनाज (Nicki Minaj), नौवें नंबर बेकी जे (Becky J) और दसवें नंबर सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez) मौजूद हैं.

नेहा कक्‍कड़ ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्‍होंने अपने प्रशंसकों का बार-बार धन्‍यवाद दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्‍हें लगातार बधाई दे रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.

नेहा कक्‍कड़ के गाने अक्‍सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. जानीमानी सिंगर सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. इस प्‍लेटफॉर्म पर वह फोटोज और तसवीरों के अलावा कई बार अपनी दिल की बातें भी शेयर करती हैं. बता दें कि लाइव कॉन्सर्ट के अलावा नेहा टीवी सिगिंग रियेलिटी शो को भी जज करती आई हैं. उन्होंने कई वीडियो एल्बमों में गाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है.

Also Read: नेहा कक्‍कड़ का चौंकानेवाला खुलासा – ऐसा वक्‍त आया था जब मैं मर जाना चाहती थी

पिछले दिनों नेहा ने एक इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह बेहद खुश नजर आईं थीं. इंस्टाग्राम पर इस वक्त इंस्टाग्राम पर 3.47 करोड़ यानी 30 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. नेहा ने इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा था, ‘यह दिल को छू लेने वाला है. मैं अपने प्रशंसकों के निस्वार्थ प्रेम के लिए उनकी आभारी हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि दुनिया भर से इतने सारे लोगों ने मेरे काम को स्वीकारा. इस तरह की सराहना मुझे संगीत के क्षेत्र में कुछ नया करने और अपने श्रोताओं को उनकी पसंदीदा गाने देने के लिए प्रेरित करती है.’

नेहा ने आगे कहा था, ‘पूरी दुनिया इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रही है और अगर इस परिस्थिति में मेरे गीतों से लोगों का मनोरंजन होता है, तो यह मेरे कुछ और ज्यादा करने का कारण बनेगा.’

Exit mobile version