Neha Kakkar Birthday: शाहरुख खान के इस एल्बम से बनी रातों रात स्टार, आज हैं करोड़ों की मालकिन
Neha Kakkar Birthday: नेहा कक्कड़, जिसकी आवाज हर पार्टी की शान होती है. कोई भी फंक्शन इनके गाने के बिना अधूरा है. आज नेहा कक्कड़ का 36 वां जन्मदीन है. ऐसे में आज हम नेहा कक्कड़ के फैंस के लिए उनकी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें लेकर आएं हैं, जिन्हें जानकर फैंस का प्यार उनके लिए और भी बड़ जायेगा.
Neha Kakkar Birthday: नेहा कक्कड़, म्यूजिक इंडस्ट्री का वह नाम, जिसने अपने बल पर वह मुकाम हासिल किया है, जिसके बाद वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है. आज के समय में शायद ही ऐसा कोई है, जो नेहा कक्कड़ को ना जानता हो. आज 6 जून, 2024 को नेहा कक्कड़ का जन्मदिन है. नेहा कक्कड़ को उनके फैंस प्यार से नेहू बुलाते हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी अबतक की जिंदगी के बारे में सब जानेंगे.
4 साल से जगराते में गाने लगी
नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून, 1988 में उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. नेहा बचपन से ही एक बड़ी सिंगर बनना चाहती थी. लेकिन एक गरीब परिवार से होने के कारण उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए कई दिक्कतों का सामना किया है. दरअसल, जब नेहा महज 4 साल की थी, तभी से वह अपने पिता और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जगराते में गाने लगी. लेकिन नेहा की किस्मत उस वक्त चमकी जब वह इंडियन आइडल का हिस्सा बनी. नेहा साल 2006 में सोनी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में पार्ट लिया. हालांकि वह उसे सीजन जीत नहीं पाई लेकिन यहां से उन्हें एक पहचान जरूर मिली.
नेहा के पहले एल्बम को मीत ब्रदर्स ने किया कंपोज
नेहा कक्कर का साल 2008 में पहला एल्बम ‘नेहा द रॉक स्टार’ लॉन्च हुआ, जिसे मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया था. इसके बाद नेहा ने बॉलीवुड के किंग खान के लिए भी एक एलबम रिलीज की थी, जिसे फैंस का काफी प्यार मिला और यहां से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आया और वह रातों रात एक स्टार बन गई थी.
नेहा कक्कड़ के गाने
नेहा कक्कड़ ने फिल्म कॉकटेल के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद नेहा ने इंडस्ट्री में हाय गर्मी, बद्री की दुल्हनिया, दिलबर, काला चश्मा समेत कई बैक टू बैक गाने दिए.
अपने बचपन का सपना जी रही हैं नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ के पास आज वह सब कुछ है, जिसका सपना 4 साल की नेहा देखा करती थी. आज नेहा के पास नाम, शौहरत, इज्जत और एक प्यारा सा पति जो नेहा पर जान छिड़कता है. नेहा ने साल 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत के साथ शादी किया था, और आज वह एक खुशहाल जीवन की रही हैं. इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने जिस इंडियन आईडल में कभी परफॉर्म किया था, आज उसी की जज हैं और अपने जैसी कई नेहा की जिंदगी सवार रही हैं.
नेहा कक्कड़ नेट वर्थ
नेहा कक्कड़ आज बहुत बड़े मुकाम पर हैं. वह अपने एक गाने के लिए लगभग 10 लाख रूपए चार्ज करती हैं. और बात अगर उनके टोटल नेटवर्थ की करें तो उनका नेट वर्थ 104 मिलियन है.