नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का आईफोन, सोने की अंगूठी और एप्पल वॉच होटल से चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले एक नामी होटल से रोहनप्रीत सिंह की एक हीरे की अंगूठी, एक आईफोन और एक एप्पल की घड़ी चोरी हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 4:10 PM

सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले एक नामी होटल से रोहनप्रीत सिंह की एक हीरे की अंगूठी, एक आईफोन और एक एप्पल की घड़ी चोरी हो गई है. शनिवार की सुबह जब उन्हें कीमती सामान गायब मिला तो उन्होंने होटल प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

होटल के कमरे से गायब हुए रोहनप्रीत के कीमती सामान

इसे लेकर मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जारी बयान में कहा, पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के निजी सामान, नकदी, आईफोन, स्मार्टवॉच और हीरे की अंगूठी सहित, मंडी स्थित होटल से चोरी हो गई जहां वह रह रहे थे. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. रोहनप्रीत सिंगर नेहा कक्कड़ के पति हैं.

CCTV फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही पुलिस

होटल स्टाफ से पूछताछ के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चीजें और साफ हो पायेगी. पुलिस होटल के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ कर रही है.

Also Read: Tiger 3: सलमान खान और शाहरुख करेंगे एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग? को-स्टार अनंत ने किया ये खुलासा
कौन हैं रोहनप्रीत सिंह? ( Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

2020 में की थी शादी

बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अक्टूबर 2020 में शादी की थी जिसमें दोनों के करीबी ही शामिल हुए थे. हालांकि शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत ने 9 अक्टूबर को अपने रिश्ते का कंफर्म किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ही तसवीर साझा की थी. नेहा ने इसे कैप्शन दिया, “यू आर माइन @rohanpreetsingh #NehuPreet ।” जबकि रोहनप्रीत ने लिखा, “मेरी जिंदगी से मिलो! @nehakakkar #NehuPreet.”

Next Article

Exit mobile version