14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar ने बीच सड़क पर करवाया फोटोशूट, फैंस बोले अरे मैडम मास्क कहां . . .

Neha Kakkar latest photoshoot in brown colour outfit: नेहा कक्कड़ आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी आने वाले गाने के लिए तो कभी अपने दिलकश फोटोशूट के लिए सिंगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. दरअसल, उनके पति रोहनप्रीत का नया गाना खढ़ तैनू मैं दस्सा (Khad Tainu Main Dassa) 18 मई को रिलीज़ होने वाला है.

नेहा कक्कड़ आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी आने वाले गाने के लिए तो कभी अपने दिलकश फोटोशूट के लिए सिंगर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. दरअसल, उनके पति रोहनप्रीत का नया गाना खढ़ तैनू मैं दस्सा (Khad Tainu Main Dassa) 18 मई को रिलीज़ होने वाला है. उसे प्रोमोट करने के लिए नेहा कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में सिंगर मस्टर्ड कलर की ड्रेस में सड़क पर बैठकर मस्ती करती दिख रही हैं. सिंगर की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CO9Vu2VDu-C/

बिना मास्क लगाए नेहा को देख फैंस करने लगे कमेंट

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में नेहा ने मास्क नहीं पहना है, जिसे देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ” अरे मैडम मास्क कहां है, सुना नहीं दो गज दूरी मास्क है जरूरी”. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा है, “मैडम लॉकडाउन चल रहा है घर पर रहो और प्लीज मास्क लगा लो”.

https://www.instagram.com/p/CO7L4-XjP_H/

खयाल रखया कर को भी मिला था दर्शकों का प्यार

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपने गाने खयाल रखया कर की अनाउंसमेंट के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. नेहा के शादी के दो महीने बाद बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पिछले साल 24 अक्‍टूबर को परिवारवालों और दोस्‍तों की मौजूदगी में रोहनप्रीत सिंह संग शादी कर ली. रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/COj3QX4jCOI/

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल नेटिवर्किंग साइट पर शेयर करती है, इसके अलावा वो अपने गानों को भी प्रोमोट करती नजर आती हैं. नेहा फिल्मी गानों के अलावा अपने सिंगल के लिए भी जानी जाती हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें