Celebs Charge Highest Fees : आजकल इंडस्ट्री के कई ऐसे बड़े कलाकार है, जो बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी धमाल मचा रहे हैं. इस दौर में छोटे और बड़े पर्दों में कोई फर्क नहीं रहा है. बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स है, जो छोटे पर्दे पर नजर आ रहे हैं और रियलिटी शो को जज कर रहे हैं. आइये, जानते हैं रियलिटी टीवी शो को जज करने के लिए सेलेब्स कितनी मोटी रकम लेते हैं.
जानेमाने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा कई रियेलिटी शो में जज के रूप में नजर आते हैं. उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज के रूप में काम किया हैं. रियलिटी डांस शो ‘डांस प्लस’ में सुपर जज बने हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरियोग्राफर ने ‘डांस इंडिया डांस’ को जज करने के लिए 2.5 लाख की मोटी रकम ली है. उनको अपनी कोरियोग्राफी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं.
टीवी के पॉपुलर शो में से एक ‘रोडीज’ (Roadies) में बतौर जज के तौर में नजर आने वाले रणविजय सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लोग उन्हें शो में देखना काफी पसंद करते है. एक्टर 18 सालों से इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे हर एपिसोड के 12 लाख चार्ज करते हैं.
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनके सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी हिट होते है. जाहिर तौर पर उनकी डिमांड इंडस्ट्री और रियलिटी शोज में ज्यादा है. हाल ही में सिंगर ‘इंडियन आइडल 12’ को जज करते हुए नजर आयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन में सिंगर ने हर एपिसोड के 5 लाख रुपये लिए हैं.
https://www.instagram.com/p/Cd92AP4jsgm/
मलाइका अरोड़ा कई रियलिटी शोज को जज करती हुई नजर आती है. एक्ट्रेस ज्यादा डांस रियलिटी शो को जज करती है. उनके पास अभी कई टीवी प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस रियलिटी शोज के हर सीजन के लिए 1 करोड़ चार्ज करती है!
शिल्पा शेट्टी भी काफी समय से रियलिटी शोज को जज करती आ रही हैं. उन्होंने कई रियलिटी शोज को जज भी किया है. एक्ट्रेस सबसे महंगे जजों में गिनी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने ‘सुपर डांसर’ के हर सीजन को जज करने के लिए 14 करोड़ चार्ज किया था.
हिमेश रेशमिया ने कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज किया है और अभी ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ शो को जज करते नजर आ रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को जज करने के लिए सिंगर ने हर एपिसोड के 4 लाख चार्ज किये थे.