14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने नशे की हालत में किया था प्रपोज, मिला था ऐसा जवाब, Viral Video

neha kakkar revealed rohanpreet singh one day drunkenly proposed to her for marriage know story behind song ex calling kapil sharma bud : सिंगर नेहा कक्‍कड़ शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ हुई थी, जब दोनों 'नेहू दा व्याह' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. दो महीने के रोमांस के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

सिंगर नेहा कक्‍कड़ शादी के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ हुई थी, जब दोनों ‘नेहू दा व्याह’ के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. दो महीने के रोमांस के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. अब नेहा ने कपिल के शो पर खुलासा किया कि रोहन शुरूआत में शादी के लिए तैयार नहीं थे. एक दिन उन्‍होंने कहा कि वह उनके साथ शादी करना चाहते हैं और उनके बिना रह नहीं सकते.

रोहन ने खुलासा कि वह इसी साल अगस्‍त में पहली बार मिले थे. नेहा कक्कड़ ने खुलासा किया कि, मैंने रोहन से साफ साफ कह दिया था कि मैं अब रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती, शादी करना चाहती हूं. इसपर रोहन ने कहा था कि मेरी तो उम्र कम है, मैं 25 का हूं. तब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की बातचीत बंद हो गई थी.

https://www.instagram.com/tv/CIqNoVrBEyy/

फिर एक बार रोहनप्रीत नेहा कक्कड़ को लिखा, ‘मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता, चलो शादी कर लेते हैं.’ नेहा कक्कड़ ने हंसते हुए कहा,’ इन्होंने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, मैंने सोचा बियर चढ़ाई हुई है. छोड़ो, सुबह भूल जाएंगे.’ अगले दिन नेहा चंडीगढ़ में शूट करने के लिए पहुंची, जहां रोहनप्रीत उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘कल की बात याद है ना?’ इस पर नेहा कक्कड़ ने कहा, ‘आपने पी रखी थी, मुझे क्यों नहीं याद रहेगी.’ इसके बाद नेहा की मां रोहनप्रीत से मिली. वो उनकी फैन हो गईं.

इसके साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के गाने ‘एक्स कॉलिंग’ के पीछे की कहानी साझा की. कपिल शर्मा, रोहनप्रीत सिंह से पूछते हैं कि, ”आपका एक गाना आया है, एक्स कॉलिंग.” इसपर रोहनप्रीत, नेहा की तरफ देखकर शरमा जाते हैं. नेहा हंसने लगती है. इसके बाद वह कहती हैं, ”क्या हुआ, मैंने अनफॉलो करवा दिया और इन्होंने गाना बना लिया.” नेहा की बात सुनकर कपिल तुंरत कहते हैं, ”मैंने तो मजाक में पूछा था ये सच्ची स्टोरी थी कोई.’

Also Read: ‘दिल तो हैप्पी है जी’ फेम डोनल बिष्ट का बड़ा खुलासा, बोलीं- निर्देशक ने रोल के बदले रख दी थी ऐसी शर्त

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें