नेहा कक्कड़ को अपने हालिया रिलीज सॉन्ग ‘ओ सजना’ को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है जो फाल्गुनी पाठक के हिट ट्रैक ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स वर्जन है. नेहा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और नेटिज़न्स ने दावा किया कि उनके इस गाने ने ‘उनका बचपन बर्बाद’ कर दिया है. इस गाने पर फाल्गुनी पाठक ने प्रतिक्रिया दी हैं. वहीं आलोचना के बाद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टा पर जवाब देते हुए कई पोस्ट साझा किये हैं.
दिल्ली टाइम्स से बात करते हुए फाल्गुनी पाठक ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“मुझे तीन-चार दिन पहले रीमिक्स किए गए वर्जन के बारे में पता चला. मुझे अच्छा नहीं लगा. मैं ऐसी थी जैसे मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था.” सिंगर ने कहा कि इस गाने ने ओरिजनल की मासूमियत को बर्बाद कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा, “वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका पूरा सत्यनाश किया है इस गाने में. रीमिक्स हो रहे हैं लेकिन इसे अच्छे तरीके से करें. अगर आप युवा पीढ़ी तक पहुंचना चाहते हैं, तो गाने की लय बदल दें, लेकिन इसे सस्ता न बनाएं. गीत की मौलिकता को मत बदलो. मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ करने की ज़रूरत है; मेरे प्रशंसक गाने के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. मैं सिर्फ कहानियां शेयर कर रही हूं. जब वो मेरा सपोर्ट कर रहे हैं, तो मैं कैसे चुप बैठूं.’
वहीं नेहा कक्कड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बिना किसी का नाम लिये लिखा है,”अगर इस तरह से बात करना, मेरे बारे में ऐसी बुरी बातें कहना, मुझे गाली देना… उन्हें अच्छा लगता है और अगर उन्हें लगता है कि यह मेरा दिन बर्बाद कर देगा. तो मुझे उन्हें बताते हुए दुख है. कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे बुरे दिन आए. यह भगवान की संतान हमेशा खुश रहती है क्योंकि खुद भगवान मुझे खुश रख रहे हैं.”
एक और स्टोरी में नेहा कक्कड़ ने लिखा, “उन लोगों के लिए जो मुझे खुश और सफल देखकर बहुत दुखी हैं. मुझे उनके लिए खेद है. बेचारे. कृपया कमेंट करते रहें मैं उन्हें डिलीट भी नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे पता है और हर कोई जानता है कि नेहा कक्कड़ क्या है.”
Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: अनुष्का चंदा से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, जानें पिछले सीजन के विनर्स के बारे मेंबता दें कि, ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़, धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा नजर आये हैं. नए संस्करण की रचना तनिष्क बागची ने की है, जो अपने बॉलीवुड रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं. ओरिजनल सॉन्ग 1999 में रिलीज किया गया था और इसमें अभिनेता विवान भटेना और निखिला पलटत थे. यह गाना एक कॉलेज फेस्ट में कठपुतली शो पर बेस्ड और जबरदस्त हिट हुआ था.