Loading election data...

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां…

नेहा कक्कड़ को अक्सर रियलिटी शो में रोते हुए देखा जाता है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. अब एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा कि शो में कंटेस्टेंट्स की कहानियां दिखाना ड्रामा नहीं होता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 7:13 PM
undefined
नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 7

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. गायिका ने इंडस्ट्री में अपने लगभग 15 साल के लंबे करियर में कई सिंगिंग रियलिटी शो में जज किया है.

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 8

गायिका को अक्सर रियलिटी शो में रोते हुए देखा जाता है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. अब एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा कि शो में कंटेस्टेंट्स की कहानियां दिखाना ड्रामा नहीं होता.

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 9

इस बारे में बात करते हुए नेहा कक्कड‍़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, ‘मैं इसे ड्रामा नहीं कहूंगी. किसी शो को रोचक बनाने के लिए उसमें ऐसे तत्व शामिल किए गए हैं. सिर्फ गाना और नाच दिखाना उबाऊ हो सकता है, इसलिए हम प्रतियोगियों और उनके परिवारों के जीवन पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं. दर्शक भी उनसे रिलेट करते हैं.

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 10

नेहा कक्कड‍़ ने आगे कहा, जब हम दिखाते हैं कि कैसे एक प्रतियोगी ने चीजों का त्याग करके एक लंबा सफर तय किया है, तो लोग उससे जुड़ते हैं. क्योंकि हर किसी का अपना कोई न कोई होता है जो संघर्ष से गुजरा है और कुछ हासिल किया है. हम सिर्फ शो में दिखा रहे हैं कि हमारे घरों में क्या होता है.”

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 11

रियलिटी शो पर रोने के लिए अक्सर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों के बारे में उन्होंने कहा, “मैं उन्हें दोष नहीं दे सकती, ऐसे कई लोग हैं जो बिल्कुल भी भावुक नहीं हैं! जो लोग भावुक नहीं हैं, उनके लिए मैं नकली लगूंगी.

नेहा कक्कड़ ने बताया- रियेलिटी शो में क्यों दिखाई जाती हैं कंटेस्टेंट्स की आपबीती कहानियां... 12

नेहा कक्कड़ ने आगे कहा, लेकिन जो लोग मेरे जैसे संवेदनशील होते हैं, वे मुझे समझेंगे और मुझे रिलेट करेंगे. आजकल बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो दूसरों के दर्द को महसूस कर सकते हैं और जो उनकी मदद करना चाहते हैं. मुझमें वह गुण है और मुझे इसका कोई मलाल नहीं है.”

Next Article

Exit mobile version