20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar के ‘भीगी भीगी’ सॉन्‍ग ने मचाई धूम, रिलीज होते ही हुआ VIRAL

Neha Kakkar Tony Kakkar new song Bheegi Bheegi video release: नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) का नया रोमांटिक गाना (Bheegi Bheegi Song) रिलीज हो गया है. इस गाने को नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) का नया रोमांटिक गाना (Bheegi Bheegi Song) रिलीज हो गया है. इस गाने को नेहा और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ मिलकर गया है. इस गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गाया है. फैंस नेहा कक्‍कड़ के फैन हैं ऐसे में उनका नया गाना फैंस को खूब भा रहा है. इस गाने को रिलीज होने के कुछ ही देर में 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

इस गाने को टोनी कक्‍कड़ और प्रिंस दुबे ने मिलकर लिखा है. गाने को म्यूजिक टोनी कक्कड़ ने दिया है. फैंस इस गाने पर जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. नेहा ने आज अपने एक इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बताया था कि, इनदिनों दुनिया में हालात ठीक नहीं है. लेकिन ऐसा कहते हैं कि अगर आप गाना सुनना पसंद करते हैं तो आप उसमें खो जाते हैं. ऐसे में हमने थोड़ी सी खुशी देने के लिए इस गाने को रिलीज करने का फैसला किया. जिन्‍हें हम प्‍यार करते हैं उनके लिए यह गाना है. लॉकडाउन के बाद हम जिनसे मिलेंगे, उनके लिए यह गाना है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह गाना आपको पसंद आयेगा, अच्‍छा म्‍य‍ूजिक सुनिए, अपना ख्‍याल रखिए, अच्‍छा खाना खाइए, परिवार और दोस्‍तों को प्‍यार दीजिए, आप सभी को प्‍यार.’ हालांकि उन्‍होंने वीडियो की शुरुआत में यह भी कहा कि दुनिया में कोरोना की वजह से चल रह हालातों को देखकर वह अंदर से दुखी हैं.

हाल ही में जानीमानी सिंगर ने यूट्यूब (YouTube) पर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्‍कड़ का नाम भी शामिल हैं. खास बात यह है कि नेहा इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं. नेहा के अलावा इस लिस्‍ट में सभी इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज हैं.

Also Read: नेहा कक्‍कड़ का चौंकानेवाला खुलासा – ऐसा वक्‍त आया था जब मैं मर जाना चाहती थी

इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर कार्डी बी (Cardi B) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar), तीसरे नंबर पर करोल जी (Karol G), चौथे नंबर पर ब्लैकपिंक (BLACKPINK), पांचवें नंबर पर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande), छठे नंबर पर मारिला मेंडोंका (Marila Mendonca), सातवें पर बिली इलिश (Billie Eilish), आठवें पर निकी मिनाज (Nicki Minaj), नौवें नंबर बेकी जे (Becky J) और दसवें नंबर सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez) मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें