22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत को धमकाया, बोलीं,’ अपनी एक्स को कॉल किया तो…’ वायरल हो रहा है ये VIDEO

neha kakkar warns husband rohanpreet singh says ex girlfiend ko call kiya toh video viral on internet singer beautiful in crop top bud : सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) इनदिनों रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) को जज कर रही हैं. रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग शादी के बाद नेहा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है.

Neha Kakaar Video : सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) इनदिनों रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को जज कर रही हैं. रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग शादी के बाद नेहा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. अब उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें नेहा, रोहनप्रीत की एक्‍स गर्लफ्रेंड को धमकाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो वाकई मजेदार है.

वीडियो में आप देख सकती हैं कि, वो रोहनप्रीत को धमकी दे रही हैं कि अगर उन्होंने अपनी एक्स को कॉल किया तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा. दरअसल इस फनी वीडियो में नेहा ‘एक्स-कॉलिंग’ गाने पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वो रोहनप्रीत को कहती दिख रही हैं, अपनी एक्स को कॉल न करें, क्योंकि उसने किसी और के लिए आपको धोखा दिया है.

https://www.instagram.com/p/CKIzbegD_Dj/

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्‍कड़ ने कैप्‍शन में लिखा,’ अच्‍छा?? कर तू कॉल फिर बताती हूं!!!! हे हे हे…’ रोहनप्रीत ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा,’ ओ कोई नी कोई नी गुस्‍सा नी करना… आपको इस गाने से प्‍यार है और मुझे आपसे प्‍यार है.’ इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आप दोनों ही बहुत क्‍यूट हो.’ इस वीडियो पर लोग दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CHu7Edyj-t9/

बता दें कि हाल ही में नेहा कक्‍कड़ ने खुलासा किया कि वह दोबारा शादी करना चाहती हैं. नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. इंडियन आइडल 13 के एक एपिसोड में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को मैरिज स्‍पेशल के लिए बुलाया गया था, जहां उन्‍होंने खुलासा किया कि वह एक खूबसूरत व्‍हाइट आउटफिट में शादी करना चाहती हैं.

Also Read: Indian Idol 12 : सिंगर नेहा कक्कड़ दूसरी बार करना चाहती हैं शादी! ये है वजह

नेहा कक्‍कड़ ने कहा था कि,’ मैं व्‍हाइट आउटफिट में भी एक बार शादी करना चाहती हूं. मैंने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है, जिसमें पारंपरिक कपड़े पहने, अब मैं एक सुंदर व्‍हाइट आउटफिट में भी शादी करना चाहती हूं. क्या हम इस बार फिर से ईसाई परंपराओं का पालन करते हुए शादी कर सकते हैं.’ नेहा ने यह भी बताया कि उनकी शादी का जोड़ा डिजायनर अनीता डोंगरे ने डिजायन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें