नेहा सिंह राठौड़ का नया गीत ‘मीठ बोली बोलके लूटे चौकीदरवा..!’ रिलीज, अब मोदी सरकार पर साधा निशाना

बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गीत का नाम है 'मीठ बोली बोलके लूटे चौकीदरवा..!' इस गाने के जरिए उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 1:46 PM

मीठ बोली बोलके लूटे चौकीदरवा..! #NehaSinghRathore #bhojpurigeet

बिहार की चर्चित लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गीत का नाम है ‘मीठ बोली बोलके लूटे चौकीदरवा..!’ इस गाने के जरिए उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ‘बिहार में का बा’ गीत के जरिए बिहार की राजनीति पर व्यंग्य कसा था. नेहा सिंह राठौर पारंपरिक गीत भी गाती हैं, लेकिन जब वो पॉलिटिकल सटायर गाती है तो फैंस इसे बेहद पसंद करते हैं. नेहा सिंह राठोर यूपी और बिहार में चुनाव के वक्त अपनी गीतों की वजह से चर्चा में आई थी. उनका गीत “बिहार में का वा” और “यूपी में का वा” काफी चर्चित हुआ था. नेहा बिना किसी साज बाज के अपने गीत गाती हैं. उनके सोशल मीडिया पर मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जो उन्हें सुनते हैं. वह कहती रही हैं की वह सत्ता दल की दलाली नहीं करती हैं.

Next Article

Exit mobile version