28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neil Nitin Mukesh:एक्टर ने सिंगर मुकेश की बायोपिक पर दी यह जानकारी..

नील नितिन मुकेश ने इस इंटरव्यू में मौजूदा दौर की चुनौतियों पर बात करते हुए बताया कि सोशल मीडिया में कम फॉलोअर्स की वजह से एक बार उन्हें फिल्म से निकाला जा रहा था.

neil nitin mukesh :जी 5 पर इनदिनों निर्देशक अश्विनी धीर की फिल्म हिसाब बराबर है स्ट्रीम कर रही है.इस फिल्म से अभिनेता नील नितिन मुकेश ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत की है.इस फिल्म के अलावा नील ने मौजूदा दौर में एक्टिंग से जुड़ी चुनौतियों पर उर्मिला कोरी से बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश 

हिसाब बराबर का अब तक का रिस्पांस कैसा मिल रहा है?

जिन लोगों तक हम यह फिल्म पहुंचाना चाहते थे.उन लोगों तक यह फिल्म पहुंच गई है. अब उनका रिस्पांस बहुत ही अच्छी तरह से हम तक आ रहा है.जी 5 बड़ा प्लेटफार्म में जिस वजह से फिल्म काफी लोगों तक पहुंची है. एक एक्टर के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है.

मिक्की मेहता का किरदार आपके पास क्या चुनौती रखी थी ?

अश्विनी धीर को मैं इसका श्रेय देना चाहूंगा. किरदार विलेन का है.इससे पहले भी मैंने किया है लेकिन इस बार लार्जर देन लाइफ और कॉमिक फ्लेयर वाला विलेन है. कॉमेडी में डायलॉग डिलीवरी बहुत अहम होती है, तो उस पर मेहनत करनी पड़ी.

कास्टिंग डायरेक्टर इन दिनों फिल्मों की मेकिंग में अहम रोल अदा कर रहे हैं ,इस  पहलू को किस तरह से आप देखते हैं और यह फिल्म आपको कैसे मिली ?

हां ,कास्टिंग डायरेक्टर आज की तारीख में बहुत ही अहम रोल अदा करते हैं. मेरी खुद की बुआ की बेटी शानू शर्मा है.जो यशराज फिल्म्स में काम करती है. मुकेश छाबड़ा बहुत अच्छे मित्र हैं. बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर मेरे दिल के बहुत करीब है और महत्वपूर्ण भी है. इनके जरिए उन एक्टर्स को काम  मिलता है, जिनकी आवाज शायद निर्माता निर्देशकों तक ना पहुंच पाए. इस फिल्म से अपने जुड़ने की बात करूं तो इसके निर्माता शरद पटेल के जरिए मिली है. उनके साथ मैं बीच में कोई और फिल्म करने वाला था,लेकिन उन्होंने वह फिल्म ना करके यह फिल्म की. फिल्म की स्क्रिप्ट जब मुझ तक पहुंची,तो मुझे अच्छी लगी और मैंने हां कह दी

क्या पहले से तय था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी ?

पहले से तय नहीं होता है कि फिल्म आपकी ओटीटी पर जाएगी या थिएटर. इस तरह की फिल्में बनती नहीं और बनती है तो बहुत कम सपोर्ट मिलता है.हम जी 5 के शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने हमारी फिल्म को सपोर्ट किया.

मौजूदा दौर में एक्टर के तौर क्या बदलाव पाते हैं ?

बहुत सारे दौर से गुजर चुका हूं और बहुत सारे चेंज अपनी इंडस्ट्री में देख चुका हूं. सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स, मल्टीप्लेक्स से ओटीटी. आज सोशल मीडिया का जमाना है.एक चीज कर दी और वायरल हो जाती है.दर्शक को लगता है कि मैं अपना डाटा,अपना समय कंज्यूम करके कोई चीज देख रहा हूं ,तो मैं उस पर अपनी विशेष टिप्पणी भी दूं. पहले पैपराजी हमारा इन्तजार करते थे.अब हमें उन्हें बुलाना पड़ता है.हम सभी एक्टर पहले इतने अप्रोचेबल नहीं थे. पहले एक फैन अपने स्टार  को कभी कभार जो खत लिखता था. अब तो हर एक फिल्म पर क्रिटिक बन गयी है.एक बार एक शख्स सोशल मीडिया पर मुझे गालियां दे रहा था काफी समय से. एक दिन मैंने मेरा भी मूड ठीक नहीं था. मैंने बोला आज उसको सबक सिखाता हूं. मैंने जैसे उनको पूछा कि भाई तेरी प्रॉब्लम क्या है. वह खुशी से लिखते हैं.सर आपने रिस्पांस कर लिया. मेरा दिन बन गया. आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने तभी ठान लिया कि अब मैं इन चीजों को कभी सीरियस नहीं दूंगा.हमें यह सब अब अडॉप्ट करके ही आगे बढ़ाना है.

अभी आपने सोशल मीडिया की बात की क्या आपको सोशल मीडिया में फॉलोवर्स  के नंबर प्रेशर देते हैं?


बिल्कुल भैया क्या ही बोलूं मैं. मुझे एक प्रोडक्शन हाउस साइन कर रहा था. जो बॉसेज कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं. मुझे मालूम पड़ा कि उन बॉसेज को यह कंफ्यूजन था कि नील को कास्ट करना चाहिए या नहीं. इस वजह थी कि सोशल मीडिया पर मेरे फॉलोवर्स उतने ज्यादा नहीं है. मैं सोशल मीडिया में  ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. मैं हर दिन, हर घंटे का हिसाब वहां पर नहीं दे रहा हूं. मतलब यह कह सकते कि पहली बार मैं भी इस बात को जाना कि यह भी एक्जिस्ट करता है. यह मेरे मुंह पर कहा गया है कि सर आप सोशल मीडिया पर दिखे. पैपराजी को एक्टिवेट करवाएं. भाई मैं अपने काम में बिजी रहता हूं. आने वाले प्रोजेक्ट के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. मैं अपने आप पर काम कर रहा हूं. मैं कहानी भी लिख रहा हूं. इन सबके साथ-साथ वर्कआउट भी कर रहा हूं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मैं कैसे एक्टिव रह सकता हूं.वैसे उनलोगों ने आखिर में  मुझे कास्ट कर लिया था  क्योंकि मैंने अपना एक ऑडिशन भेज दिया था. मैंने कहा कि आपके जो बॉसेज हैं, उनको दिखा दीजिए कि क्या मैं किरदार कर सकता हूं या नहीं. सभी को मेरा ऑडिशन पसंद आया और  मुझे साइन कर लिया गया.

काम के लिए आप सामने से निर्माता निर्देशकों को अप्रोच करते हैं ?

बिल्कुल करता हूं. आजकल इतने सॉलिड एक्टर्स है. एक से बढ़कर एक अच्छे गुड लुकिंग एक्टर्स हैं. उसमें आपको भी अपनी मौजूदगी दर्शानी  पड़ती है कि भाई मैं भी हूं. मेरे बारे में भी आप सोचो. आपके सामने वाला काम दे या ना दे लेकिन उसको याद दिलाकर आपने अपना काम कर लिया.आजकल इतने एक्टर आ गए हैं कि कि आपको खुद को बताना पड़ेगा. मैं जिस साल आया था. उस साल शायद एक साल में दो डेब्यू हुए. रणबीर और मैं ही था. अब साल छोड़िए आपको हर हफ्ते में चार लोग मिलेंगे.

कभी गुड लुकिंग की वजह से आपको रिजेक्शन मिला है?

इस चीज से तो मैं भी बैटल कर रहा हूं. मेरा मानना कि आप मुझे किरदार तो दो. तब तो मैं अपने आपको प्रूफ कर पाऊंगा कि मैं हर तरह किरदार कर सकता हूं. बंदा बहुत अच्छा लुकिंग है. यह कर नहीं पाएगा, आप कभी उल्टा क्यों नहीं सोचते कि इतना बदसूरत दिखता है. यह  राजा के किरदार में कैसे दिख रहे हैं. वह भी तो हम देख रहे हैं ना. गुड लुकिंग एक्टर्स ने कई बार खुद को साबित किया है. सैफ अली खान का लंगड़ा त्यागी से तो रितिक रोशन ने सुपर 30 में, लेकिन दिक्कत यह है कि यहाँ बराबरी के मौके नहीं मिलते हैं.दर्जन भर एक्टर्स हैं, उनको ही ओटीटी में लोग रिपीट कर रहे हैं. एक्टर ही नहीं निर्देशकों का भी वही हाल है.अनुराग कश्यप का स्टेटमेंट था कि वह इंडस्ट्री को छोड़कर जाना चाहते हैं. बड़ा डरावना स्टेटमेंट है.अगर सब कुछ आप कोशिश कर रहे हैं, फिर भी आपको मौके नहीं मिल रहे हैं, तो फिर आदमी डिप्रेशन में जाता ही है.मैं भी अलग नहीं हूं. एक नया शब्द भी सुनने को मिलता है कि रेलीवेंट नहीं हैं. इसका मतलब क्या है भाई कि जो बंदा जो 20 साल से कम कर रहा है.वह रेलीवेंट नहीं है.

आप साउथ फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं ?

आगे भी साउथ का सिनेमा में लगातार कर रहा हूं मे.री एक साल एक पैन इंडिया एक्शन फिल्म आ रही है इसके अलावा साउथ की एक वेब सीरीज भी है. उसमें जैकलीन  फर्नांडीज मेरे साथ है. एक और फिल्म भी है.

प्रोड्यूसर और राइटर के तौर बायपास रोड़ के बाद अब क्या कर रहे हैं ?

एक फिल्म और एक वेब शो है. हमारी प्रोजेक्ट में कई बड़े चेहरे आपको नजर आएंगे. जब मैं प्रोड्यूसर के तौर पर आया हूं और राइटर भी हूं. कहानी बड़ी है तो मैं जानता हूं कि बड़ा स्टार ही चाहिए.मैं सेलेबल नहीं हूं.

 मुकेश जी की बायोपिक की क्या स्थिति है?

मुकेश जी की बायोपिक करनी है. उनके लिए बायोपिक बनवाना चाहता हूं भले वह मेरे साथ ही ना पहले वह किसी की और के साथ बनें लेकिन बनवाऊंगा जरूर. मुकेश जी के ऊपर बायोपिक जरूर बनना चाहूंगा क्योंकि उनकी कहानी कई बहुत दिलचस्प है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें