नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान क्रैश में 69 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में नेपाल की जानीमानी लोक गायिका नीरा छन्तयाल की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी. कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसे बेहद पसंद किया गया था.
नीरा छन्तयाल नेपाल के बागलुंग की रहने वाली लोक गायिका थीं. हालांकि उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वो नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहती थीं. 14 जनवरी को उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में फैंस को जानकारी दी थी कि वो रविवार को पोखरा में होंगी.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, नीरा की बहन हीरा चंट्याल शेरचन ने कंफर्म किया है कि माघ संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के लिए पोखरा जाते समय नीरा छन्तयाल की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह उनके प्रशंसकों के दिल तोड़ने वाली खबर हैं. वहीं इस दुर्घटना ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है.
नीरा छांत्याल ने अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में अपनी एक तस्वीर के साथ माघ संक्रांति की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा, “माघे संक्रांति के पावन अवसर पर मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी माता-पिता, भाई-बहनों को शुभकामनाएं देती हूं.”
Also Read: कबीर बेदी ने अपनी चार शादियों को लेकर उठे सवालों पर कहा- कोई वन नाइट स्टैंड नहीं था, लंबे रिश्ते रहे थे
बता दें कि, नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है. विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.