16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix: अगस्त में खूब मन लगाके रखेगा ओटीटी का जादू, होगी सीरीज और फिल्मों का भ्रमर

अगस्त में नेटफ्लिक्स पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी. 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'एमिली इन पेरिस' और 'मॉडर्न मास्टर्स' जैसी प्रमुख रिलीज शामिल हैं. इन सभी रिलीज्स की वजह एसई दर्शकों कि लाटरी लगने वाली है.

अगस्त में नेटफ्लिक्स पर होगी एंटरटेनमेंट की धूम

Netflix : ओटीटी का जादू इस समय पूरी दुनिया कु टेक ओवर कर चुका है, घर पार बैठ कार फैमिली के साठ कूच इंजॉय करना मानो हमारा न्यून नार्मल बैन गाया है, ओटीटी लवर्स के लिए फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स भई नया-नया कंटेंट लेकर आते है, अब अगस्त का महीना एंटरटेनमेंट का खजाना लेकर आ रहा है. इस महीने कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जो आपके मनोरंजन का पूरा ध्यान रखेंगी.

 ‘मॉडर्न मास्टर्स’ – एसएस राजामौली

साउथ के प्रसिद्ध फिल्ममेकर एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स’ 2 अगस्त को रिलीज होगी. इस डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के जीवन और करियर के बारे में जानकारी मिलेगी.

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

Netflix
Haseen-dilruba

9 अगस्त को विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ रिलीज हो रही है. यह फिल्म क्राइम, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है और 2021 की हिट फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है.फिल्म के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था, फिल्म की कास्ट को उम्मीद हैं की फिल्म काई सीक्वल भई लोगों को उतना ही पसंद आएगा, फिल्म काई ट्रेलर हाल ही मी रिलीज हुआ थ जिसको फैन्स एसई खूब प्यार मिल रहा हैं, फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर की शोभा बढ़ देता है वही जिमी शेरगिल की ट्रेलर में एंट्री सब को सरप्राइज कर देती है.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:क्या आप भी एक रोमांचक थ्रिलर मूवी के शोकिन हैं….जानिए हॉट स्टार पर कौन-कौन सी फिल्में आपको चौंका देंगी

अ गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर’

1 अगस्त को रिलीज हो रहा अमेरिकन शो ‘अ गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर’ एक 17 साल की लड़की के करियर पर आधारित है. यह शो दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा का अच्छा डोज देगा.

‘एमिली इन पेरिस’ सीजन 4

15 अगस्त को ‘एमिली इन पेरिस’ का चौथा सीजन रिलीज होगा. इस सीजन की कहानी कैमिली और गेब्रियल की शादी के नतीजे से शुरू होती है, जिसमें एमिली एक मुश्किल सिचुएशन का सामना करती है.सीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसको फैन्स पसंद कर रहें है यें सीजन डू अलग अलग पार्टस में आयेगा, अब देखा दिलचस्प होगा कि सीरीज का यें पार्ट बाकी के तीन पार्ट्स की तरह ही इंट्रेस्टिंग होगा कि नहीं.

 ‘द अंब्रेला अकेडमी’ सीजन 4

8 अगस्त को सुपरहीरो कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘द अंब्रेला अकेडमी’ का अगला सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. इस शो के नए सीजन में सुपरहीरो फैमिली की नई चुनौतियों और एडवेंचर की कहानी देखने को मिलेगी.

‘लव नेक्स्ट डोर’

अगर आपको भई के ड्रामा देखना पसंद हैं तों 17 अगस्त को रिलीज होने वाली कोरियाई सीरीज ‘लव नेक्स्ट डोर’ को शिन हा-यून ने लिखा है और यू जे-वोन ने निर्देशित किया है. इसमें जंग हे-इन और जंग सो-मिन ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं.

 Also read:Upcoming Bollywood movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में

Entertainment trending videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें