13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Netflix: इस वीकेंड जॉम्बीज की इन फिल्मों-सीरीज को करें बिंज वॉच

Netflix पर आप अगर कुछ नया देखना चाहते हैं और स्क्रॉल करते करते थक गए हैं, तो आज हम आपको इस ओटीटी पर मौजूद बेस्ट जॉम्बी फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं.

Netflix एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसपर हर जॉनर की फिल्मों और सीरीज उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप जॉम्बी जॉनर के प्रशंसक हैं, तो आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज के नाम की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें हॉरर के साथ-साथ आपको बहुत सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा.

अलाइव

अलाइव एक साउथ कोरियन एक्शन हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन चो इल-ह्यूंग किया है. फिल्म के लीड रोल में यू आह-इन और पार्क शिन-हये हैं. इस फिल्म की कहानी एक वीडियो गेम लाइव स्ट्रीमर के सर्वाइवल के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे एडवेंचर्स और हॉरर फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड देख सकते हैं.

Also Read: Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही इन वेब सीरीज को देख, भूल जाएंगे ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘मुंज्या’

Also Read: Netflix पर देख डाली है सारी वेब सीरीज, तो हाईजैक पर बेस्ड नया शो हो रहा है रिलीज, नोट कर लें डेट

आर्मी ऑफ द डेड

आर्मी ऑफ द डेड साल 2021 की एक एक्शन-हॉरर मूवी है, जिसे जैक स्नाइडर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म लॉस वेगस में हुए जॉम्बी अटैक के बीच सैनिकों की भेस में कुछ डकैतों की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं.

ब्लैक समर

ब्लैक समर साल 2019 का अमेरिकन हॉरर ड्रामा है. इस शो के आपको अच्छा खासा एक्शन देखने को मिलेगा. यह फिल्म जॉम्बी के सर्वनाश के लिए एक साथ आए कुछ अंजान लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, जो वापस अपने अपनों के पास जाना चाहते हैं. यह ड्रामा नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

द वॉकिंग डेड

नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह हॉरर ड्रामा जॉम्बी अटैक के बाद रिक ग्रिम्स नाम के पुलिस ऑफिसर के शहर में जीवित लोगों को एक सुरक्षित जगह पर ले जाने की यात्रा के इर्द गिर्द घूमती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें