पिता बनने के बाद Haarsh Limbachiyaa ने पैरेंटिंग पर की बात, कहा- बेबी तो ठीक है…लेकिन रात भर जागता…

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. पापा बनने के बाद पहली बार अब हर्ष ने अपनी बच्चे को लेकर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि बेबी पूरी रात जागता रहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 5:41 PM

पहली बार माता-पिता बनने का एहसास काफी खास होता है. इन-दिनों टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो मम्मी-पापा बने है. इनमें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) का भी नाम है. भारती सिंह ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. दोनों इन-दिनों अपने पेरेंटहुड को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. अब पापा हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेबी को लेकर खुलकर बात की है.

हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “बेबी बहुत अच्छा है, रात रात भर जगता रहता है, पर मजा आ रहा है.” भारती के बिना आने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “आज भारती नहीं है तो थोड़ा उदास है, हम सब लोग लेकिन बहुत जल्दी आएगी वो, बहुत स्वस्थ और बहुत मजबूत है वो, आखिरी दिन तक शूट कर रही थी. इसलिए, मुझे यकीन है कि वो फटाफट काम पर वापस आ जाएगी. क्योंकि क्योंकि उसे भी घर पर बैठना पसंद नहीं है”.

पेरेंटहुड के इस नए अनुभव के बारे में बताते हुए, हर्ष ने कहा, “मैंने लोगों को ‘अरे, बेबी होगा न तुमको अलग ही फील आएगी’ कहते हुए सुना था और मैं उस वक्त सहमत था भी और नहीं भी, लेकिन अब जब मैंने इसका अनुभव कर लिया है तो मैं कह सकता हूं कि यह एक अलग एहसास है, बहुत कमाल की फील है.”

हर्ष ने यह भी साझा किया कि बच्चे को देखना अपने आप में ही ध्यान करने जैसा है, यह आपको बाहरी दुनिया से दूर रखता है. मैं तो बच्चे को आधा-आधा घंटा ऐसा ही देखता रहता हूं, क्योंकि जब आप बच्चों को देखते हो, आपके मन में कुछ कोई बात नहीं आती है, अभी मैं आपसे बात कर रहा हुं, लेकिन मेरे जहन में उसका चेहरा आ रहा है.

हर्ष से पुनीत पाठक और आदित्य नारायण के साथ उनकी दोस्ती के बारे में भी पूछा गया. जिसपर उन्होंने कहा कि आदित्य आज उनके साथ शूटिंग के लिए जुड़ रहे हैं और उनकी दोस्ती बहुत आगे तक जाती है. “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दोस्त आदित्य नारायण आज शो में आ रहे हैं. खतरा खतरा खतरा के 25 एपिसोड हो गए हैं, जिनका हम सभी इंतजार कर रहे थे, तारीखें जारी करती हैं, लेकिन आखिरकार वह आएंगे और हम उनके साथ गेम खेलेंगे.

हर्ष लिंबाचिया ने अपने फैंस के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा, “वे प्रशंसक नहीं हैं, वे परिवार हैं. वे इतना प्यार देते हैं, बच्चे और भारती के स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं. मैं उन्हें अपने दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं.”

Next Article

Exit mobile version