14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

New OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर नयी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. चाहे वो सारा अली खान की ए वतन मेरे वतन हो या फिर बिग गर्ल्स डोंट क्राई हो. इनके रिलीज डेट की जानकारी सामने आई है.

द बॉयज 4 जल्द ही अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ रहा है. यह वेब सीरीज एक हिट सीरीज है. इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. दूसरा 2020 में और तीसरा 2022 में आया था. इसका चौथा सीजन 13 जून के अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहा है.

6A5F1919 Ea32 4E25 8846 3D6D47Ac1Ace
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 7

फालआउट जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह एक साइंस फिक्शन है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो इसमें न्यूक्लियर तबाही के 200 साल बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा. आप इसे 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Aee Watan 1 1024X575 1
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 8

ऐ वतन मेरे वतन में सारा अली खान और इमरान हाशमी लीड रोल में है. यह उषा मेहता के जीवनी पर बेस्ड फिल्म है, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी. ये 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

2F2C5Dfd Dbdd 409B A460 3B2Bcfeb24B4
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 9

रोड हाउस एक हॉलीवुड फिल्म है. इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड में रिलीज किया जाएगा. यह एक्शन फिल्म है. आप इसे 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. जेक गेलेनहॉल, डैनियेल मेलकियो, बिली मैगनुसेन और जेसिका विलियम्स इसमे साथ में नजर आ रहे है.

Frida
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 10

फ्रिडा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी फ्रिडा कहलो की जीवन पर बेस्ड है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आप 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

The Idea Of You
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 11

द आइडिया ऑफ यू एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म राबिन ली के नॉवल पर बेस्ड है. इस फिल्म को आप 2 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

6450F4C0 154B 419E 980F B99A8F21Ecf3
New ott release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का 12

बिग गर्ल्स डोंट क्राई जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है. इसकी कहानी 7 लड़कियों के ग्रुप की कहानी है. आप इसे 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे.

Family OTT Shows: फैमिली के साथ इन 3 शानदार वेब सीरीज को देखने के लिए हो जाए तैयार, चेक करें आपने कौन सी नहीं देखी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें