15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year Eve Celebration 2021: टीवी और ऑनलाइन पर यहां होंगे न्यू ईयर इव के खास जश्न… इस तरह से होगा 2021 का वेलकम

New Year Eve Celebration 2021: 2020 के आखिरी दिन का इंतजार सभी को था और आखिरकार साल का आखिरी दिन आज आ ही गया. कल से नया साल 2021 (Happy New Year 2021) शुरू होने वाला है तो जश्न बनता ही है. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन और टीवी में क्या कुछ खास न्यू ईयर इव पर होने वाला है.

New Year Eve Celebration 2021: 2020 के आखिरी दिन का इंतजार सभी को था और आखिरकार साल का आखिरी दिन आज आ ही गया. कल से नया साल 2021 (Happy New Year 2021) शुरू होने वाला है तो जश्न बनता ही है. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन और टीवी में क्या कुछ खास न्यू ईयर इव पर होने वाला है.

टाइगर श्रॉफ, बादशाह यूट्यूब की वर्चुअल पार्टी में

गूगल इंडिया में यूजर्स को यूट्यूब पर नए वर्ष के जश्न के लिए आमंत्रित कर रहा है. यह एक वर्चुअल पार्टी होगी. पार्टी का नाम हेल्लो 2021 इंडिया है. यह वर्चुअल पार्टी रात 11 बजे से शुरू होगी. इस पार्टी के होस्ट कॉमेडियन जाकिर हुसैन होंगे. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों के साथ साथ संगीत से जुड़े लोगों भी परफॉर्म करेंगे.

अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने बेहतरीन मूव्स के ज़रिए न्यू ईयर इव को और खास बनाने वाले हैं. ये जवानी है दीवानी फेम अभिनेत्री अलाया एफ भी परफॉर्म करने वाली हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री से रैपर बादशाह, गायक बेनी दयाल,आस्था गिल,जोनिता गांधी के साथ म्यूजिक बैंड थायकुडुम पुल जैसी खास हस्तियों के भी परफॉरमेंस होंगे.

कलर्स चैनल पर दिल से 2021

कलर्स चैनल पर आज रात जश्न शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएगा जो रात के 12 बजे तक चलने वाला है. सीरियल पिंजरा खूबसूरती का फेम साहिल और मयूरा, मोलकि सीरियल से अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन , शो इश्क़ में मरजवां से हैली शाह और राहुल सुधीर अपनी प्यारी केमिस्ट्री को अलग अलग गीतों में परफॉर्म करके दिखाएंगे. तो वही अविनाश रेकी और अभिनेत्री निमृत कौर अपने सीरियल छोटी सरदारनी के अनुरूप पंजाबी तड़का इस शाम में सौदा खरा खरा गाने पर डांस से लगाएंगे.

Undefined
New year eve celebration 2021: टीवी और ऑनलाइन पर यहां होंगे न्यू ईयर इव के खास जश्न... इस तरह से होगा 2021 का वेलकम 3
Undefined
New year eve celebration 2021: टीवी और ऑनलाइन पर यहां होंगे न्यू ईयर इव के खास जश्न... इस तरह से होगा 2021 का वेलकम 4

पॉपुलर ट्रैक तवाड़ा कुत्ता टॉमी को भी रिक्रिएट ये जोड़ी अपने अंदाज में करेगी. शक्ति एक एहसास फेम जिज्ञासा भी एक पावरफुल डांस परफॉर्मेंस के साथ आज की शाम को खास बनाएगी. तो सीरियल बैरिस्टर बाबू की लीड जोड़ी प्रविष्ट मिश्रा और ऑरा भटनागर आध्यत्मिक पक्ष को अपने डांस के ज़रिए उजागर करेगी. नमक इश्क़ का फेम श्रुति शर्मा चिकनी चमेली पर शानदार डांस परफॉरमेंस दे दिल जीतने वाली हैं.

Also Read: शहनाज गिल के ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी…’ पर शिखर धवन ने बनाया शानदार VIDEO, बिग बॉस एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिग बॉस में भी नए साल का जश्न

कलर्स चैनल का नए साल का जश्न दिल से 2021 बिग बॉस में भी जारी रहने वाला है. रात साढ़े दस के टेलीकास्ट होने वाले बिग बॉस के एपिसोड में भी नए साल का जश्न मनने वाला है लेकिन कप्तानी के टास्क के ट्विस्ट के साथ. इस हफ्ते चैलेंजर के बीच ही टास्क होगा.अर्शी खान,राहुल महाजन,राखी सावंत को पार्टी में परफॉर्म करने के लिए जगह चुननी होगी. जहां वे परफॉर्म करेंगे और उन्हें बाकी के प्रतियोगियों को अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए राजी करना होगा.

जिसकी पार्टी में जितने ज्यादा लोग वही कप्तान घोषित होगा. इस पार्टी सेलिब्रेशन में रुबीना अभिनव, अली एवं जैस्मिन साथ में रोमांटिक डांस करते नज़र आए हैं तो राहुल महाजन का फनी डांस भी सभी को लुभाएगा. शो के अंत में सेलिब्रेशन के मस्ती धमाल के साथ साथ राहुल महाजन कैप्टन बन जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें