23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर का ऐसा रहा फर्स्ट पोज, इस रंग की साड़ी में थीं मिसेज सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी के बाद पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ में पोज़ दिया और डिनर डेट की. सोनाक्षी ने रेड सिल्क ड्रेस पहनी, जबकि जहीर वाइट शर्ट में नजर आए. दोनों की सिविल मैरिज और ग्रैंड रिसेप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा, जहां कई बॉलीवुड सितारे मौजूद थे.

बुधवार की शाम सोनाक्षी और जहीर ने मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर डेट की. सोनाक्षी ने रेड सिल्क ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने हील्स और शिमरी वाइट क्लच बैग के साथ पेयर किया था. वहीं, जहीर ने वाइट शर्ट पहनी थी. दोनों ने रेस्टोरेंट के बाहर कुछ समय के लिए पोज़ किया और तस्वीरें खिंचवाईं. फिर उन्हें रेस्त्रां के अंदर जाते हुए देखा गया, जहां उन्होंने एक करीबी रिश्तेदार को गले लगाया. जहीर को एक बुजुर्ग रिश्तेदार के पैर छूते हुए भी देखा गया.

सोनाक्षी और जहीर की शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रविवार को अपने घर पर मैरिज की. इस मौके पर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा, मां पूनम सिन्हा और जहीर के माता-पिता मौजूद थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने बाद में एक्स (फॉर्मली ट्विटर) पर लोगों के शुभकामना संदेशों के लिए धन्यवाद दिया और इसे ‘सदी की शादी’ कहा. शादी के लिए इस जोड़ी ने आइवरी आउटफिट्स पहने थे. सोनाक्षी ने बाद में गोल्ड और रेड साड़ी पहनी, जबकि जहीर ने वाइट कुर्ता और रेड अंडरले पहना.

Sonakshi
Sonakshi

Also read:Sonakshi Sinha ने अपने रिसेप्शन में की रॉयल एंट्री, लाल साड़ी में दिखी बला की खूबसूरत

Also read:सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान-रेखा, अनिल कपूर तक आये नजर

रिसेप्शन पार्टी

सोनाक्षी और जहीर ने बाद में अपने दोस्तों और परिवार के लिए मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पार्टी रखी. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के ग्रेंड रिसेप्शन में मुंबई में कई हस्तियों ने शिरकत की. सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, तब्बू, अनिल कपूर, काजोल और रवीना टंडन इस खास मौके पर शामिल हुए. इसके अलावा, संजय लीला भंसाली, अदिति राव हैदरी, आदित्य रॉय कपूर, हुमा कुरैशी और विद्या बालन भी कपल को बधाई देने आये.

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जहीर की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “क्या दिन था!!!! प्यार, हंसी, साथ, उत्साह, गर्मजोशी, हमारे दोस्तों, परिवारों और टीमों से समर्थन… ऐसा लगा जैसे ब्रह्मांड ने प्यार में पड़े दो लोगों के लिए एकजुट होकर उन्हें वही दिया जो उन्होंने हमेशा आशा की, इच्छा की और प्रार्थना की. हम दोनों सचमुच धन्य हैं कि हमें एक-दूसरे का साथ मिला और हमारे पास इतनी सारी शुभकामनाएं और प्यार है जो हमें सुरक्षा देता है.”

वर्क फ्रंट 

वहीं अगर बात करें सोनाक्षी की तो वह आखिरी बार संजय लीला भंसाली की OTT डेब्यू सीरीज “हीरामंडी : द डायमंड बाजार” में नजर आई थीं. जहां उनकी ग्रे करैक्टर रेहाना आपा और फरीदन दोनों ही किरदारों को बेहद पसंद किया गया था. नेटफ़्लिक्स ने हीरामंडी का सीजन 2 अभी कुछ दिन पहले ही अनाउंस किया है. जहां इस बार कहानी लाहौर से आगे निकल कर बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मायी जाएगी.

Also read:मां की विंटेज साड़ी में नजर आईं सोनाक्षी, इस कीमती चीज ने खींचा दुल्हन की ओर सबका ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें