Nia Sharma Birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन

Happy Birthday Nia Sharma: टीवी की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) आज अपना जन्मदिन मना रही है. निया टीवी दुनिया की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है. नागिन एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आपको बताते है उनके नेट वर्थ के बारे में.

By Divya Keshri | September 17, 2022 8:50 AM
undefined
Nia sharma birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन 6

टीवी की नागिन निया शर्मा आज अपना बर्थडे मना रही है. निया अपने स्वैग, बोल्डनेस और बिंदास अंदाज से फैंस के दिलों पर छाई रहती है. उनका अंदाज ऐसा है कि उनके चाहने वाले उनसे अपनी नजरें हटा नहीं पाते.

Nia sharma birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन 7

निया शर्मा करोंड़ों की संपत्ति की मालकिन है और वो लग्जरी लाइफ जीती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की साल 2018 में नेट वर्थ 59 करोड़ के आसपास थी. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, निया की नेट वर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस हर महीने 30 लाख रुपये कमाती है.

Nia sharma birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन 8

निया शर्मा को महंगी कारों का शौक है. एक्ट्रेस के पास ऑडी क्यू 7, वोल्वो एक्ससी 90, ऑडी ए 4 जैसी महंगी गाड़ियां है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी कारों के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर कारों के साथ खई तसवीरें मौजूद है.

Nia sharma birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन 9

निया शर्मा अपनी ग्लैमरस तसवीरों से सोशल मीडिया पर राज करती है. निया बेहद हॉट है और उन्हें एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें इंस्टा पर 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Nia sharma birthday: निया शर्मा की कुल संपत्ति पसीने छुड़ा देगी, इन लग्जरी कारों की हैं मालकिन 10

निया इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत शो ‘काली’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली.

Next Article

Exit mobile version