PHOTOS : ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आईं निया शर्मा, बोल्ड लुक ने उड़ाए फैंस के होश

Nia Sharma bikini photo : टीवी की बोल्ड एंड हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी स्टाइलिश तसवीरों के कारण खबरों में छाई रहती हैं. निया आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में नागिन एक्ट्रेस ने पिंक बिकिनी में अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस साल निया ने अपने कुछ बेहतरीन लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. आप भे देखिए निया की ये बोल्ड तसवीरें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 6:41 AM

Nia Sharma bikini photo : टीवी की बोल्ड एंड हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी स्टाइलिश तसवीरों के कारण खबरों में छाई रहती हैं. निया आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है. हाल ही में ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने पिंक बिकिनी में अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस साल निया ने अपने कुछ बेहतरीन लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. आप भे देखिए निया की ये बोल्ड तसवीरें…

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निया शर्मा पिंक मोनोकिनी में सुपरहॉट दिख रही है. इस तसवीर को उन्होंने चार दिन पहले शेयर किया था, जिसपर अबतक 352,990 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, विटामिन सी. इस तसवीर में वो बीच में मस्ती करते हुए दिख रही है. वहीं, फैंस उनकी खूबसूरती देखकर तसवीर पर ताबड़तोड़ लाइक्स कर रहे है.


निया टीवी की दुनिया की बिकिनी बेब बनकर उभरी हैं. इस तसवीर में निया शर्मा ब्लैक कलर की बिकिनी में हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. ये तसवीर उन्होंने तब शेयर की थी, जब वो गोवा छुट्ट‍ियां मनाने गई थी. तसवीरों में एक्ट्रेस बिकिनी में समंदर किनारे रिलैक्‍स करती दिख रही है. फैंस इसपर खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. अबतक इस पर 388,399 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.


Also Read: PHOTOS : ब्लैक बिकिनी में हिना खान का बोल्ड फोटोशूट, एक्ट्रेस ने हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

निया ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में एक सवाल और उसका जवाब लिखा है. निया ने लिखा है. सवाल – दो रातों में फूले हुए शरीर को बीच बॉडी में कैसे बदलें? जवाब- आप ऐसा नहीं कर सकते…’ वहीं, फैंस के साथ-साथ इसपर अर्जुन बिजलानी, माही विज, गीतांजलि टिकेकर, प्रिया बनर्जी से लेकर कई और सितारों ने कमेंट कर निया की तारीफ की.


Also Read: ब्लू या पर्पल बिकिनी? हिना खान का कौन सा बोल्ड लुक आपको पसन्द है, देखें नागिन एक्ट्रेस की ये हॉट PHOTOS

बता दें कि निया शर्मा ने साल 2010 में अपने करियर की शुरूआत कि थी. स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है से उन्हें खास पहचान मिली. इस सुपरहिट धारावाहिक में उन्होंने मानवी का किरदार निभाया था. इसके बाद वो जी टीवी के शो जमाई राजा में दिखाई दी थीं, जिसमें उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की ‘भूरी’ का पूल किनारे दिखा जबरदस्त बोल्ड अंदाज, सुमोना की इन तसवीरों ने फैंस को किया क्लीन बोल्ड

Next Article

Exit mobile version