13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या राहुल को डेट कर रही हैं निया शर्मा? एक्ट्रेस के इस कमेंट ने खींचा लोगों का ध्यान

nia sharma comment on rrahul sudhir photo viral on social media dating rumors bud : एक्‍ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma)अपने स्‍टाइल सेंस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो आए दिन अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं.

एक्‍ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma)अपने स्‍टाइल सेंस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो आए दिन अपनी बोल्‍ड और ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्‍ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें आ रही हैं कि वह इंडस्‍ट्री के हैंडसम हंक राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों ने इस बारे में कुछ भी नहीं बोला है. अब निया शर्मा ने राहुल के पोस्‍ट पर ऐसा कमेंट किया है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

दरअसल राहुल सुधीर ने अपनी एक तसवीर इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की है जिसमें वो इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं. उनका लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस तसवीर को शेयर करते हुए राहुल ने कैप्‍शन में लिखा,’ बेबाक नज़रों को झुका के तो देखो…यक़ीन तो हो, कुछ शरम बाकी है…’ उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लेकिन निया शर्मा के कमेंट ने सबका ध्‍यान खींचा है.

निया ने लिखा,’ हकीकत पे मत जाइए, मेरे फसाने ज्‍यादा दिलचस्‍प हैं.’ इसपर रिएक्‍ट करते हुए राहुल ने लिखा,’ हाहाहा, काफी ट्विस्‍टड मामला है.’ बता दें कि दोनों स्‍टार्स ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज़ में काम किया है जिसका नाम ट्विस्टेड है. दोनों कभी भी अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं, लेकिन दोनों की कई बातें एक अलग कहानी कहती हैं. अब दोनों की इस बातचीत ने लोगों का ध्‍यान खींचा है.

Also Read: कंगना रनौत को बर्थडे पर डबल गिफ्ट, चौथी बार नेशनल अवॉर्ड और थलाइवी का ट्रेलर…

राहुल सुधीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो फिलहाल सीरीयल ‘इश्क में मरजावा 2’ में वंश राय सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. अपनी परफॉर्मेंस से वो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इससे पहले वो टीवी शो ‘राजा बेटा’ में दिखे थे जिसमें उनकी भूमिका के लिए एक्‍टर को काफी सराहा गया था. उन्‍होंने वेदांत त्र‍िपाठी का किरदार निभाया था.

वहीं, निया शर्मा ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी. उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है (2011-13)’ और ‘जमाई राजा (2014-17)’ से मिली. अपने स्टाइल के कारण निया शर्मा हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो एशिया की तीसरी मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी पा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें