Nia Sharma डीप नेक ड्रेस में दिखीं बेहद हसीन, सोफे पर बैठकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट

Nia Sharma: एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) खुद को सबसे हटकर दिखाने का हर हुनर जानती हैं. इसलिए जब भी उनकी कोई तसवीर शेयर होती है तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अब उनकी कुछ और तसवीरों ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 7:43 PM

Nia Sharma : एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma)खुद को सबसे हटकर दिखाने का हर हुनर जानती हैं. इसलिए जब भी उनकी कोई तसवीर शेयर होती है तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. अब उनकी कुछ और तसवीरों ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है. इन तसवीरों में वो डीप नेक मल्टीकलर ड्रेस में नजर आ रही हैं. वो सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं और अपने स्टाइल सेंस से एकबार फिर फैंस को हैरान करती आ रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर के हाई हिल्स से अपने लुक को डिफ्रेंट लुक दिया है.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, अगर सिर्फ काउच पोटैटो ऐसा दिखता है.. नाश्ते के लिए ग्लिटर खाया और दिन भर टीवी देखा. इन तसवीरों में निया का लुक देखने लायक हैं. निया शर्मा की तसवीरों पर लोग कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने दिल वाला इमोजी शेयर किया है.

निया शर्मा ने इस साल की शुरुआत में ही एक नयी लक्जरी कार Volvo XC90 D5 Inscription खरीदी थी. निया शर्मा द्वारा खरीदी गई कार वोल्वो एक्ससी 90 डी5 इंस्क्रिप्शन है, जिसकी कीमत भारत में करीब 87.98 लाख रुपये है. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो और वीडियो में कार से कवर हटाते हुए और उसके साथ पोज देते हुए दिखाई दी थीं. बता दें कि ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा के हैंडबैग की कीमत करेगी हैरान, इतने में खरीद सकते हैं BMW बाइक

बता दें कि निया शर्मा निया अपने बोल्ड लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है और अपने स्टाइल से लोगों को हैरान करती हैं. उन्‍होंने टीवी की दुनिया में सीरियल काली के जरिए कदम रखा था. इसके बाद निया शर्मा सीरियल एक हजारों में मेर बहना है में दिखाई दी थीं, जिससे उन्होंने खूब लोकप्रियता भी हासिल की. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था.

Next Article

Exit mobile version