14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेट वाली ड्रेस पहनकर निया शर्मा ने कार के सामने कराया फोटोशूट, यूजर बोले- सारा अली खान को कॉपी…

nia sharma latest photo in net blue outfit viral media user comment sara ali khan ko copy : टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम टीवी की दुनिया में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. कभी अपने बोल्ड रोमांटिक सीन या अलग तरह के फोटोशूट से निया अपने फैंस को चौंका देती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी तसीवरों से लोगों को हैरान किया है.

Nia Sharma latest photo : टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम टीवी की दुनिया में सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. कभी अपने बोल्ड रोमांटिक सीन या अलग तरह के फोटोशूट से निया अपने फैंस को चौंका देती है. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी तसीवरों से लोगों को हैरान किया है.

निया शर्मा अपने स्टाइल से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस ने अब अपनी लेटेस्ट तसवीर पोस्ट की है, जिसमें उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है. निया ब्लू आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही है. इस नेट वाले गाउन में निया कार के साथ पोज देते हुए फोटोशूट करवाती दिख रही है.

https://www.instagram.com/p/CNE0HuMFjCx/

निया का ये आउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस तसवीर में उन्होंने जो ब्लू गाउन पहना है वो नेट के फ्लावर जैसा है. उनके मेकअप को स्मोकी स्टाइल दिया गया है. उनका ये यूनिक स्टाइल कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे है.

निया ने अपने इस पोस्ट पर ‘लाइक अ फिश आउट ऑफ़ वाटर’ का कैप्शन डाला है. अबतक निया की फोटोज पर 67, 196 लाइक्स आ चुके है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘कमाल का ड्रेस.’ एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ये कैसा फैशन है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘सारा अली खान को कॉपी किया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या है ये.’

Undefined
नेट वाली ड्रेस पहनकर निया शर्मा ने कार के सामने कराया फोटोशूट, यूजर बोले- सारा अली खान को कॉपी... 2

वहीं, इससे पहले निया ने तीन कलर से मिलकर बना नेट का एक बेहद खूबसूरत गाउन पहने हुए अपनी फोटोज पोस्ट की थी. हॉफ स्लीव्स और डिप नेक के इस गाउन में वो बेहद खूबसूरत दिखी. एक्ट्रेस के इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

Also Read: Anupama की ‘किंजल’ का पूल किनारे बोल्ड फोटोशूट वायरल, तसवीरों में देखें निधि शाह का हॉट अंदाज

गौरतलब है कि निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ में एक साइड रोल से की थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो एक हज़ारों में मेरी बहना है में नजर आई थी. उन्हें ज़ी टीवी के जमाई राजा में रोशनी पटेल से काफी लोकप्रियता मिली थी. हाल ही में जमाई 2.0 में नजर आई थीं जो ओटीटी पर रिलीज हुआ था. इसमें निया के साथ रवि दुबे लीड रोल में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें