25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi : क्या ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ की विनर हैं एक्ट्रेस निया शर्मा? हो रही ऐसी चर्चा

Nia Sharma winner of Khatron Ke Khiladi Made In India : खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India) में कंटेस्टेंट को कई दिल दहला देने वाले स्टंट करने होते है. रोहित शेट्टी के इस शो का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होगा. इस बीच खबर आ रही है कि इस शो को नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने जीत लिया है.

Nia Sharma winner of Khatron Ke Khiladi Made In India : खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India) में कंटेस्टेंट को कई दिल दहला देने वाले स्टंट करने होते है. रोहित शेट्टी के इस शो का ग्रैंड फिनाले अगले हफ्ते होगा. इस बीच खबर आ रही है कि इस शो को नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने जीत लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस निया शर्मा खतरों के खिलाड़ी की विनर बन गई हैं. इस सप्ताह फाइनल एपिसोड का टेलीकास्ट होगा. हालांकि निया शर्मा के शो जीतने में कितीन सच्चाई है ये तो फिनाले टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल ये खबर सुनकर एक्ट्रेस के फैन जरूर खुश होंगे. वहीं, बीते सप्ताह करण वाही ने टिकट टू फिनाले टास्क को जीता था, जिसके बाद उन्हें सीधा फिनाले में इंट्री मिली.

कुछ दिनों पहले ही एक प्रोमा वीडियो में एक्ट्रेस निया शर्मा चलती बस में खतरनाक स्टंट करते दिखी थी. कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में शो के होस्ट रोहित शेट्टी शो के कंटेस्टेंट्स को समझा रहे थे कि उन्हें कैसे स्टंट टास्क को पूरा करना है. उन्होंने बताया था कि एक खाली रास्ते पर चलती बस है, जो आगे पीछे, दाएं, बाएं कहीं भी मुड़ सकती है और कभी भी ब्रेक लगा सकती है, इस बस की छत पर सवार होकर सभी को ऊंचे पेड़ों पर लटकाए गए कार्ड्स उतारने हैं, वो भी चलती बस में उछलकर. वीडियो में इसी स्टंट को निया शर्मा करती दिखी थी.

Also Read: VIDEO : करण ने पूछा- विकी डोनर, बधाई हो जैसी फिल्मों के बारे में अपने बच्चों को कैसे बताएंगे? आयुष्मान ने दिया ये मजेदार जवाब

खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया में करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही शामिल हैं. निया शर्मा की बात करें अभी तक उन्होंने शो में हर स्टंट को बेहतरीन तरीके से किया है. निया पहले भी कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें उन्‍होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में खतरनाक स्‍टंट किया था.

बता दें कि निया शर्मा ने काली-एक अग्नि परीक्षा से साल 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. निया को पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, और ‘जमाई राजा’ से मिली. इसके अलावा निया की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ का दूसरा सीजन भी हिट रहा था.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें