Niharika Konidela Wedding : बेहद खूबसूरत दिखीं दुल्‍हन बनीं निहारिका कोनिडेला, चैतन्‍य संग लिए सात फेरे, तसवीरें आई सामने

niharika konidela and chaitanya destination wedding at udaipur first pictures viral photos and videos latest update bud : दिग्‍गज अभिनेता-प्रोड्यूसर नागा बाबू (Naga Babu) की बेटी और मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) आज उदयपुर में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड चैतन्य जोनलगेडा (Chaitanya Jonnalagedda) के साथ विवाह बंधन में बंध गए. पिछले कुछ दिनों में प्री-वेडिंग के सारे फंक्‍शन संगीत, मेहंदी और हल्‍दी की रस्‍म की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 10:37 PM

Niharika Konidela Wedding : दिग्‍गज अभिनेता-प्रोड्यूसर नागा बाबू (Naga Babu) की बेटी और मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) आज उदयपुर में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड चैतन्य जोनलगेडा (Chaitanya Jonnalagedda) के साथ विवाह बंधन में बंध गए. पिछले कुछ दिनों में प्री-वेडिंग के सारे फंक्‍शन संगीत, मेहंदी और हल्‍दी की रस्‍म की गई. जिसकी तसवीरें निहारिका ने अपने सोशन मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. उन्होंने इसके लिए जयपुर के उदय विलास पैलेस को चुना है. शादी की पहली तसवीर भी सामने आ गई है.

नागा बाबू ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शादी समारोह से एक तस्वीर साझा की, जिसमें दुल्हन को लाल साड़ी पहने देखा जा सकता है. नागा बाबू ने एक भावुक मैसेज भी लिखा है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ यह एक युग के अंत की तरह लग रहा है …. एक गंभीर भावुकता ने मुझे फिर से आ घेरा है…यह उसके स्कूल के पहले दिन की तरह लग रहा है … बस वह शाम तक वापस नहीं आएगी.’

बता दें कि आदित्‍य चैतन्य गुंटूर आईजी जे. प्रभाकर राव के बेटे हैं. वर्तमान में वह बिजनेस स्ट्रैटिजिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं. वह हैदराबाद से हैं. इस शादी में पवन कल्याण, चिरंजीवी, राम चरण, अल्लू अर्जुन, वरुण तेज, अल्लू सिरीश, साई धर्म तेज, कल्याण धीव और अन्य चर्चित सेलेब्स मौजूद थे. बताया जा रहा है कि चिरंजीवी, राम चरन और अल्लू अर्जुन प्राइवेट जेट से उदयपुर पहुंचे हैं.




Also Read: रश्मि देसाई की इन तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, कमेंट में लिखा,’ तेरी जुल्‍फों की लहराती…’

बता दें कि, निहारिका कोनिडेला एक एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ एक निर्माता भी हैं. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2016 में की थी. निहारिका ने इस साल की शुरुआत में अपने परिवार की मौजूदगी में में चैतन्य से सगाई की थी.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version