13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhas के साथ शादी नहीं कर रहीं ये एक्ट्रेस, खबरों को बताया महज अफवाह

Niharika Konidela- अब पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला प्रभास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस पर निहारिका का रिएक्शन आ गया है.

बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) की शादी की खबरें लगातार आ रही हैं. कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि प्रभास एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों जल्द ही शादी कर सकते है. लेकिन ये खबर महज अफवाह निकलीं. अब पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) प्रभास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस पर निहारिका का रिएक्शन आ गया है.

Also Read: Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीर

वेबसाइट DNA में प्रकाशित एक खबर के अनुसार निहारिका ने प्रभास के साथ शादी के बारे में कहा कि, “मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाहें कौन फैलाता है और लोग इन अफवाहों पर विश्वास भी कैसे कर लेते हैं. ये सभी अफवाहें बिल्कुल निराधार हैं और इनमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. इसे लोगों को समझना चाहिए. मैंने कभी भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया और लोगों को भी नहीं देना चाहिए.

निहारिका का नाम पहले भी ‘ओका मनसु’ के को-स्टार नागा शौर्य “अर्जुन रेड्डी” अभिनेता विजय देवरकोंडा और साई धर्म तेज के साथ जुड़ चुका है. साई धर्म तेज के साथ अपने लिंक-अप के बारे में बात करते हुए, निहारिका ने बताया, “मैं किसी के साथ शादी के बंधन में नहीं बंधने जा रही हूं और ये सब सिर्फ आधारहीन अफवाहें हैं. हालांकि पहले भी साईं धर्म तेज के साथ निहारिका के लिंकअप की बहुत सारी अफवाहें और चर्चे हवा में तैरते रहे हैं.

बता दें कि निहारिका ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म ओका मनासू से की थी. निहारिका फिल्मों में ज्यादा पुरानी नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. इंस्टाग्राम पर अभी उनके 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. निहारिका ने केवल अभी 5 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 3 वेबसीरीज में भी काम किया है.

बता दें कि निहारिका कोनिडेला चिरंजीवी के छोटे भाई नागेन्द्र बाबू की बेटी हैं. नागेंद्र बाबू तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. निहारिका के भाई वरुण तेज भी एक्टर हैं. रामचरण तेजा, अलु अर्जुन और अलु शिरीष भी निहारिका के कजिन हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें