Nikamma Trailer: शिल्पा शेट्टी-अभिमन्यु दासानी की फिल्म ‘निकम्मा’ का ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर है मूवी

शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी स्टारर फिल्म निकम्मा का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में शिल्पा एक सुपरवुमन के रोल में एंट्री लेती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 1:06 PM

Nikamma - Official Trailer | Abhimanyu D, Shilpa S, Shirley S | In Cinemas On June 17th

Nikamma Trailer: सब्बीर खान निर्देशित फिल्म निकम्मा का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया अहम किरदार में है. इस फिल्म में शिल्पा एक सुपरवुमन के रोल में एंट्री लेती है. हालांकि ये सुपरवुमन वाली कोई फिल्म नहीं है. मूवी में अभिमन्यु एक निकम्मे लड़के का रोल प्ले कर रहे है, जिसे शिल्पा सुधारती है. ट्विस्ट तब आता है जब यही निकम्मा लड़का शिल्पा को विलेन से बचाता है. मूवी में फुल ऑन एक्शन भी दिखा रहा है. बता दें कि ये 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version