Nikki Tamboli brother Jatin Tamboli death : बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. निक्की के भाई जतिन तंबोली का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. इसके बारे में एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखकर जानकारी दी. एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. बता दें कि हाल ही में निक्की के भाई का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था.
निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई जतिन के लिए भावुक पोस्ट लिखा. निक्की ने अपने भाई के साथ अपनी तसवीर शेयर कर लिखा, “हम में से कोई नहीं जानता था कि भगवान आज सुबह तुम्हारा नाम ले लेंगे. जिंदगी में हमने तुम्हें बहुत प्यार किया, मौत के बाद भी प्यार करते रहेंगे. तुम्हें खोने के बाद हमारा दिल टूट चुका है. तुम अकेले नहीं गए, अपने साथ हमारे एक हिस्से को भी लेकर गए हो.
आगे पोस्ट में निक्की लिखती है, जिस दिन भगवान ने तुम्हें हमारे घर भेजा, तुमने हमारे लिए मेमोरीज छोड़ीं. तुम्हारा प्यार अभी भी हमें गाइड करेगा. हम तुम्हें देख तो नहीं पाएंगे, लेकिन हमें पता है तुम हमेशा हमारे साथ खड़े रहोगे. हमारे परिवार की चेन टूट चुकी है. कुछ भी पहले जैसा नहीं लग रहा है. जब भगवान एक-एक करके हम सभी को बुलाएंगे तो वहां हम अपनी चेन दोबारा बनाएंगे. तुमने तो हमें आखिरी फेयरवेल देने का भी मौका नहीं दिया. गुडबाय तक कहने नहीं दिया. तुम चले गए, जब तक हम जान भी पाते. केवल भगवान ही जानते हैं क्यों.
Also Read: Indian Idol 12 में अब नज़र नहीं आएंगी नेहा कक्कड़, ये है वजह, इन रियलिटी शोज के भी जजेस बदले
अंत में एक्ट्रेस अपने पोस्ट में लिखती है, “तुम्हें हम मिलियन टाइम्स मिस करेंगे, मिलियन टाइम्स तुम्हारे लिए रोएंगे. काश, केवल प्यार तुम्हें बचा सकता तो तुम हमें छोड़कर ऐसे न जाते. हम किसी दिन दोबारा मिलेंगे. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरा भाई बनाया, जब तुम इस धरती पर थे. तुम हमेशा हमारी प्रार्थनाओं में और दिल में रहोगे. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें. दादा, मैं आपको बहुत मिस करूंगी.
गौरतलब है कि अब तक कोरोना वायरस के कारण लाखों लोगों की जान चली गई है. इसमें बॉलीवुड के भी कई सितारों का नाम शामिल है. हाल ही में कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस और बह्मकुमारी की टीवी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया.