No Entry 2 की शूटिंग 2025 में होगी शुरू, अनीस बज्मी ने दी बड़ी जानकारी

नो एंट्री ने हाल में में अपने 19 साल पूरे किए है, अभी फिल्म के सीक्वल को लेके डायरेक्टर एनीस बज्मी ने बड़ी अपडेट दि है, जानिए काब शुरू होगी शूटिंग और कौन होंगे लीड हीरो इज रिपोर्ट में.

By Sahil Sharma | September 2, 2024 10:51 PM
an image

No Entry 2 का इंतजार अब खत्म होने वाला है, बॉलीवुड की इस मच अवेटेड सीक्वल फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. निर्देशक एनीस बज्मी ने हाल ही में खुलासा किया है कि नो एंट्री 2 की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी. 

एनीस बज्मी का इंटरव्यू

अनीस बज्मी, जो कि 2005 में आई फिल्म  नो एंट्री के निर्देशक थे, इस बार भी इस सीक्वल का निर्देशन करेंगे. उन्होंने बताया कि वे अपनी अगली फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज के बाद नो एंट्री  2 की शूटिंग शुरू करेंगे. भूल भुलैया 3 की रिलीज 1 नवंबर 2024 को होनी है, जो कि दिवाली के साथ-साथ एनीस बज्मी का जन्मदिन भी है. उन्होंने कहा, “यह जन्मदिन मेरे लिए खास होगा क्योंकि मेरी फिल्म दुनिया के सामने आ रही है, जो खुशी और हंसी का संदेश देगी.

Varun dhawan, diljit dosanjh,and arjun kapoor

नो एंट्री 2 की कास्ट

इस साल मार्च में अनाउंस हुई नो एंट्री के लिए वरुण धवन, दिलजीत दोसंझ, और अर्जुन कपूर को नए लीड के रूप में कास्ट किया गया है. हालांकि, फिल्म की लीडिंग लेडीज की अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. 

नो एंट्री  की सफलता

2005 में रिलीज हुई नो एंट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ रुपये का कारोबार किया और यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी. फिल्म आज भी अपने ह्यूमर, साउंडट्रैक, और शानदार कलाकारों की परफॉर्मेंस के लिए याद की जाती है.

नो एंट्री 2 का इंतजार

फैंस को अब 2025 का इंतजार है, जब नो एंट्री 2  की शूटिंग शुरू होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म भी अपने पूर्ववर्ती की तरह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.

No Entry 2 की शूटिंग कब शुरू होगी और इसमें कौन-कौन से कलाकार होंगे? 

निर्देशक अनीस बज्मी ने हाल ही में खुलासा किया है कि नो एंट्री 2 की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होगी. नो एंट्री 2 के लिए वरुण धवन, दिलजीत दोसंझ, और अर्जुन कपूर को नए लीड के रूप में कास्ट किया गया है.

Also read:19 years Of No Entry: बॉलीवुड के पिटारे से निकली इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म का आज भी नहीं हैं कोई मुकाबला

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Exit mobile version