14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोरा फतेही ने ‘साकी साकी’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बिल्कुल मिस ना करें ये वायरल VIDEO

Nora Fatehi Dance Video : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नोरा का सॉन्ग 'छोड़ देंगे' रिलीज हुआ है, जिसपर फैंस लगातार प्यार बरसा रहे है. इस गाने में ‘दिलबर गर्ल’ बंजारन लुक में नजर आ रही हैं. इस बीच नोरा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा 'साकी साकी' (Saki Saki Song) गाने पर कमाल का डांस करती हुई दिख रही है.

Nora Fatehi Dance Video : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नोरा का सॉन्ग ‘छोड़ देंगे’ रिलीज हुआ है, जिसपर फैंस लगातार प्यार बरसा रहे है. इस गाने में ‘दिलबर गर्ल’ बंजारन लुक में नजर आ रही हैं. इस बीच नोरा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा ‘साकी साकी’ (Saki Saki Song) गाने पर कमाल का डांस करती हुई दिख रही है.

दरअसल, नोरा फतेही का ये थ्रोबैक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर फिल्मीज्ञान ने शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट टॉप औऱ ऑरेंज कलर की स्कर्ट में दिख रही है. नोरा वीडियो में जबरदस्त डांस स्टेप्स करती हुई दिख रही हैं. इसे फिल्मीज्ञान ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, कैसा लगता है आपको नोरा का डांस. इल वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/CLO0NMmANDl/

इसपर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बवाल.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘फैब.’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या गजब का डांस है.’ वहीं कई यूजर्स इसपर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. गौरतलब है कि नोरा के नए गाने छोड़ देंगे का वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में नोरा के साथ एहान भट्ट हैं.

Also Read: Top Tucker Song : बादशाह का ‘टॉप टकर’ सॉन्ग यूट्यूब पर मचा रहा धूम, रश्मिका मंदाना का दिखा अनोखा अंदाज, यहां देखिए VIDEO

हाल ही में नोरा व्‍हाइट कलर के शॉर्ट क्रॉच ड्रेस में दिखी थी. इस लुक के साथ उन्‍होंने हाई हिल्‍स पहने थे और एक मिनी हैंड बैग कैरी किया था. उन्‍होंने हूप ईयररिंग्‍स और गोल्‍ड की चेन पहनी थी. साथ ही उन्होंने Louis Vuitton की Petite Boite Chapeau ब्रांड का मिनी हैड बैंग थाम रखा था जिसकी कीमत 3,53,495 रुपये है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें