![Nora Fatehi ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का धड़काया दिल, शॉर्ट ड्रेस मे किलर लगी दिलबर गर्ल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/6b8ad59b-c3cd-42c2-9e0c-8d3d805269b5/nora_fatehi_bold_photo.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लाखों दिलों की धड़कन नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती है. जिसे देखकर फैंस मदहोश हो जाते हैं. उन्होंने बहुत कम समय में पूरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. नोरा की तसवीरें मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
![Nora Fatehi ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का धड़काया दिल, शॉर्ट ड्रेस मे किलर लगी दिलबर गर्ल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/a0287828-8bc3-47e2-99f6-1c96ba9b6e7c/nora_fatehi_glamorous_photo.jpg)
हाल ही में नोरा फतेही कोरोना की चपेट में आ गई थी. जिसके बाद उन्होंने कोविड नियमों की पालना करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. उन्होंने कोविड-19 की सूचना फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. अब नोरा कोविड नेगेटिव हो गई है. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अब अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इन तसवीरों में नोरा किसी जल परी से कम नहीं लग रही हैं.
![Nora Fatehi ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का धड़काया दिल, शॉर्ट ड्रेस मे किलर लगी दिलबर गर्ल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/d7dbc44b-fd34-4edf-90a9-1ac82859a651/nora_fatehi_hot_photo.jpg)
नोरा की लेटेस्ट फोटोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. इन तसवीरों में वो शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनका अंदाज वाकई सबसे हटकर नजर आ रहा है. एक्ट्रेस इन दौरान अपनी कमरिया को लचकाकर अलग-अलग तरह के पोज दे रही हैं.
![Nora Fatehi ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का धड़काया दिल, शॉर्ट ड्रेस मे किलर लगी दिलबर गर्ल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/f2520ffb-74a7-42d5-a611-0cc7d2537d21/nora_fatehi_stylish_photo.jpg)
वहीं नोरा के लेटेस्ट तसवीरों पर फैंस का दिल आ गया है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आपको कोविड हुआ था..उसके बाद भी चेहरे पर इतनी चमक..हाय आपको देखकर कोई भी मरीज ठीक हो जाए.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी हर अदा कातिलाना है..आप इस ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हो’. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘ये कैसा पोज है..टेढ़ा हो गई हो..कमर टूट गई है क्या.’
![Nora Fatehi ने अपनी ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस का धड़काया दिल, शॉर्ट ड्रेस मे किलर लगी दिलबर गर्ल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/67164e20-7e24-4294-bd72-a05ff2b016b2/nora_song.jpg)
बता दें कि, एक्ट्रेस और एक उम्दा डांसर नोरा फतेही मोरक्कन-इंडियन हैं. हाल ही में उनकी डांस मेरी रानी सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने में नोरा फतेही की कातिलाना अदाओं ने फैंस का जिल जीत लिया. इस गाने में नोरा सिंगर गुरु रंधावा संग नजर आ रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया जा रहा है.