नोरा फतेही ने शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- कपिल शर्मा के…
एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा ही स्टाइल सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसपर फैंस दिल हार बैठे हैं.
![नोरा फतेही ने शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की ग्लैमरस तसवीरें, फैंस ने कमेंट में लिखा- कपिल शर्मा के... 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2965a450-4381-449a-aa44-4c7f35b1d170/nora_fatehi_1.jpg)
एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा ही स्टाइल सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रही है जिसपर फैंस दिल हार बैठे हैं. इन तसवीरों में वो शिमर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनका अंदाज वाकई सबसे हटकर नजर आ रहा है.
नोरा फतेही इन तसवीरों में वो अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने ईयरिंग्स पहने हैं और कैमरे को देखकर शानदार पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल नोरा फतेही ने ये स्टाइल द कपिल शर्मा शो के लिए चुना है. उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कपिल शर्मा के शो की तैयारी है. एक और यूजर ने लिखा, भगवान से दुआ करते है आपकी बैक पेन ठीक हो जाए. एक और यूजर ने लिखा, आप फैशन की क्वीन हो. एक और यूजर ने लिखा, आप इतनी सुंदर कैसे हो.
बता दें कि, इनदिनों नोरा फतेही अपने डांस वीडियो डांस मेरी रानी सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. गाने में नोरा फतेही की कातिलाना अदाएं उनके प्रशंसकों को खामोश कर रही हैं. इस गाने में नोरा सिंगर गुरु रंधावा संग नजर आ रही हैं. उन्होंने सिगिंग के साथ साथ एक्टिंग भी की है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया था.
सॉन्ग के लॉन्च के समय गुरु रंधावा ने नोरा की तारीफ करते हुए कहा, “”डांस मेरी रानी’ के साथ हम संगीत के एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और लोगों को एफ्रो बीट्स से परिचित करा रहे हैं. यह एक फुट टैपिंग नंबर है जिसे बहुत दिलचस्प तरीके से चित्रित किया गया है. दर्शकों के लिए कुछ नया देखने के लिए. नोरा के साथ, बहुत सारे ग्लिट्ज़ और ग्लैमर की उम्मीद की जा सकती है.”
बता दें कि, एक्ट्रेस और एक उम्दा डांसर नोरा फतेही मोरक्कन-इंडियन हैं. वो ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़कर बीच में ही एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए इंडिया आई थीं.नोरा फतेही को भाषा की भी अच्छी पकड़ है. उन्हें चार लैंग्वेज आती है हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच और अरेबिक.