13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोरा फतेही ने शेयर किया साल 2020 का आखिरी डांस VIDEO, क्या आपने देखा?

Nora Fatehi 2020 last Dance Video: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. नोरा के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते है. एक बार फिर से धूम मचाने के लिए 'दिलबर गर्ल' ने न्यू ईयर से ठीक पहले इस साल का अपना आखिरी डांस वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया है. वीडियो देख फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे है.

Nora Fatehi 2020 last Dance Video: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. नोरा के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते है. एक बार फिर से धूम मचाने के लिए ‘दिलबर गर्ल’ ने न्यू ईयर से ठीक पहले इस साल का अपना आखिरी डांस वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया है. वीडियो देख फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे है.

नोरा फतेही अपने शानदार डांस से इंटरनेट पर छा जाती है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 2020 का आखिरी वीडियो, अगला साल धमाकेदार होने वाला है, इसके लिए इंतजार कीजिए. इस वीडियो में एक्ट्रेस कोरियोग्राफर रजित देव के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नोरा फतेही प्रिंटेड टी-शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और पिंक कैप में नजर आ रही हैं, जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रही है.

इस वीडियो पर फैंस ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है औऱ उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे है. 16 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 1,92,656 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘सुपर डांसर.’ एक ने लिखा, ‘वॉव.’ एक ने लिखा, ‘क्या डांस है.’ एक ने लिखा, ‘हाय गर्मी.’ एक ने लिखा, ‘कमाल की एनर्जी है.’ वहीं इस पर यूजर्स हार्ट और फायर बनाकर कमेंट कर रहे है.

Also Read: गजब की हॉट हैं दिशा पाटनी, येलो बिकिनी में
बोल्ड तसवीर देख फैंस बोले- टाइगर के साथ…

इससे पहले नोरा फतेही का एक डांस वायरल हुआ था. इसमें नोरा स्टूडियो में डांस करती नजर आई थी. स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में नोरा कमाल का डांस करती दिखी थी. वीडियो पोस्ट करने के साथ नोरा ने ‘कमिंग सून’ लिखा था.

https://www.instagram.com/p/CJU5f8OFs7N/

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें