ब्लैक ड्रेस में Nora Fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा

नोरा फतेही ने लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही है. एक्ट्रेस का जादू फैंस पर चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 11:59 AM
undefined
ब्लैक ड्रेस में nora fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस और डासिंग क्वीन नोरा फतेही ने लेटेस्ट तसवीर शेयर की हैं. नोरा ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही है. एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज फैंस को मदहोश कर रहा है. ओपन हेयर में वो किसी डीवा से कम नहीं लग रही. इस लुक के सात एक्ट्रेस ने ब्लैक हाई हील्स पहना है. तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है.गॉर्जियस

ब्लैक ड्रेस में nora fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा 7

नोरा फतेही इस फोटो में स्टाइलिश तरीके से पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ब्लैक ब्यूटी. दूसरे यूजर ने लिखा, सर्दी में आपने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया. एक दूसरे यूजर ने लिखा, गॉर्जियस लग रही है आप. एक यूजर ने लिखा, आपका कोई मुकाबला नहीं. एक यूजर ने उनकी आने वाली अगली फिल्म के बारे में पूछा.

ब्लैक ड्रेस में nora fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा 8

दिलबर गर्ल का हाल ही में नया म्यूजिक वीडियो रिलीज ‘डांस मेरी रानी’ रिलीज हुआ हैं. इस सॉन्ग में उनके साथ गुरु रंधावा हैं. गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें एक्ट्रेस देसी शकीरा के लुक में नजर आई थी. कर्ली बाल और स्टाइलिश कपड़ों में वो बला की खूबसूरत लगी थी. वीडियो में नोरा फतेही का डांस भी देखने लायक है.

ब्लैक ड्रेस में nora fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा 9

म्यूजिक वीडियो डांस मेरी रानी में नोरा फतेही जलपरी अवतार में दिखी. इस गाने की शुरुआत में ही नोरा जलपरी बनी नजर आती है. इस गेटअप में वो किसी रियल जलपरी जैसी ही लग रही थी. समन्दर किनारे नोरा लेटी होती है और तभी उन्हें गुरु रंधावा मिलते है. पिछले दिनों ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नोरा एक स्ट्रेचर पर लेटी नजर आई थी.

ब्लैक ड्रेस में nora fatehi ने दिखाई अपनी हॉट अदाएं, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा 10

वहीं, हाल ही में नोरा फतेही से ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोरा, सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रहे केस में वो प्रॉसिक्यूशन की गवाह बनेंगी. बता दें कि एक्ट्रेस पर सुकेश से महंगे गिफ्ट और लग्जरी आइटम लेने के आरोप है. हालांकि जो भी तोहफे उन्हें मिले है वो सारे सीज हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version