बड़ा सा बैग लेकर ईडी दफ्तर पहुंची Nora Fatehi, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में होगी पूछताछ, VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंची है. बता दें कि इससे पहले भी अभिनेत्री से 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है.

By Ashish Lata | December 2, 2022 1:21 PM
an image

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से एक बार फिर पूछताछ की गई. एक्ट्रेस आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई. यहां एक्ट्रेस अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची है. नोरा फतेही बड़ा सा बैग लेकर ईडी दफ्तर पहुंची. एक्ट्रेस ने ब्लू जींस के साथ ब्राउन कलर का टॉप पहना हुआ था. आंखों पर उन्होंने चश्मा लगा रखा था. बता दें कि नोरा से पहले भी कई बार इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है. नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ हो चुकी है.

नोरा का बयान होगा दर्ज

सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाएगी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा. ईडी ने इस मामले में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि नोरा फतेही का बयान उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल था.


जैकलीन को मिली थी बेल

ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी भी बनाया था. पिछले महीने जैकलीन को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर जमानत दी गई थी. बीते दिनों पुलिस ने पिंकी ईरानी को गिरफ्तार किया था, जिसके बारे में कहा जाता है कि उसने ही जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. ईडी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई लग्जरी कारें और अन्य महंगे उपहार मिले थे.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडीज की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी गिरफ्तार,जानें पहली मुलाकात की कहानी
कॉनमैन पर है करोड़ों के गबन का आरोप

गौरतलब है कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.

Exit mobile version