Upcoming Releases :नवम्बर के इस महीने में एंटरटेनमेंट में बहुत कुछ खास है बाकी
नवम्बर महीने के इन बचे हुए दिनों में भी ओटीटी और थिएटर में एंटरटेनमेंट जमकर मिलने वाला है.
upcoming releases :वरुण धवन और सामंथा की वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी इनदिनों ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर रही है, तो थिएटर में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का फेस ऑफ भी जबरदस्त तरीके से जारी है .अगर आप सोच रहे हैं कि नवंबर में अब और कुछ खास नहीं है, तो यह गलत हैं.आपकी छुट्टियां भले खत्म हो गयी हो, लेकिन मनोरंजन जारी रहने वाला है. नवम्बर के इस महीने में भर -भर कर मनोरंजन थिएटर और ओटीटी पर मिलने वाला है. आइये जानते हैं कुछ खास वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में
फ्रीडम एट मिडनाइट
सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट’ 15 नवंबर से स्ट्रीम होगी. सीरीज एक रोमांचक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें 1947 में भारत की आजादी से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को दिखाया गया है. ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को एम्मी एंटरटेनमेंट ने स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से तैयार किया है. इसके शोरनर और निर्देशक निखिल आडवाणी हैं. यह सीरीज डोमिनिक लेपीरे और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित है. इस सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं.सिद्धांत गुप्ता( जवाहरलाल नेहरु), चिराग वोहरा (महात्मा गांधी),राजेन्द्र चावला (सरदार वल्लभभाई पटेल), आरिफ जकारिया( मोहम्मद अली जिन्ना), इरा दुबे (फातिमा जिन्ना), मलिश्का मेंडोन्सा( सरोजिनी नायडू), राजेश कुमार (लियाकत अली खान), के प्रमुख किरदारों को परदे पर साकार कर रहे हैं.
नयनतारा बियोंड द फ़ेयरीटेल
नेटफ्लिक्स पर आगामी १८ नवम्बर को साउथ सुपरस्टार नयनतारा की जिंदगी में झांकती डॉक्यू फिल्म स्ट्रीम करेगी . यह शो नयनतारा के इंडस्ट्री में शुरुआत से उनके सबसे चमकीले सितारे में तब्दील होने की कहानी को सामने लेकर आएगा. यह शो उनके प्रोफेशनल लाइफ पर ही फोकस नहीं करेगा बल्कि एक बेटी ,पत्नी ,मां और दोस्त की भूमिका को भी सामने लेकर आएगा . खबरें हैं कि इस सीरीज में उनकी और विग्नेश की शादी के रियल और ना देखे हुए फ़ुटेज को भी जोड़ा गया है . जिसे इस डॉक्यूड्रामा की अहम यूएसपी बताया जा रहा है.
कंगुवा
कंगुवा का हिंदी अर्थ आग सी शक्ति रखने वाला इंसान है. यह सूर्या स्टारर पैन इंडिया फिल्म का नाम है. इस साल की बहूप्रतीक्षित फिल्म कंगुवा 14 नवम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फ़िल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या के अलावा बॉलीवुड के स्टार बॉबी देओल भी नजर आएंगे। फिल्म में इनके बीच जंग दिखायी जाएगी। फिल्म में सूर्या तीन अलग – अलग अवतार में नजर आयेंगे और ये बदलाव बहुत रोमांचकारी होंगे .फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक ट्राइबल वारियर की कहानी है ,जिसने अपने लोगों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी . ट्राइबल वारियर की भूमिका में सूर्या होंगे और फिल्म में बॉबी खूंखार विलेन की भूमिका में होंगे.
द साबरमती रिपोर्ट
बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों रिलीज होगी। यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में दिल दहला देने वाली घटना को सामने लाती है . विक्रांत फ़िल्म में पत्रकार की भूमिका में हैं. जो सिस्टम के साथ – साथ मीडिया पर भी सवाल उठाते नजर आएंगे।
सिकंदर का मुकद्दर
1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर थी. नीरज पांडे की आगामी नेटफ्लिक्स पर 29 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्म सिकंदर का मुकद्दर थी. नीरज पांडे की यह फिल्म भी थ्रिलर मिस्ट्री होगी. जिसमें 60 करोड़ के हीरों की चोरी हुई है. लम्बी तलाश के बावजूद पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है, लेकिन एक पुलिस वाला है. जो हार नहीं मानने वाला है. फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया इस फिल्म का हिस्सा हैं.