Coronavirus: अब कोरोना वायरस पर बनेगी फिल्म, नाम को लेकर लगी होड़
चीन के वुहान से शुरू हुई यह महामारी अब पूरे विश्व में कहर बरपा रही है. भारत में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है. हर देश की सरकार इसे लेकर चिंता में है. भारत सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. लेकिन दूसरी ओर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है
मुंबई : चीन के वुहान से शुरू हुई यह महामारी अब पूरे विश्व में कहर बरपा रही है. भारत में भी इसका खौफ देखने को मिल रहा है. हर देश की सरकार इसे लेकर चिंता में है. भारत सरकार ने भी एहतियात के तौर पर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. लेकिन दूसरी ओर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस पर फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘ बॉजीराव मस्तानी ‘ बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली कपंनी इरोज इंटरनैशनल ने कोरोना प्यार है यह कोरोना वायरस पर रजिस्टर हुई पहली फिल्म है.इसके अलावा एक और प्रॉडक्शन हाउस इंडियन मोशन पिक्चर प्रड्यूसर्स असोसिएशन ने भी फिल्म रजिस्टर कराई है. इसका नाम ‘डेडली कोरोना’ रखा गया है
इरोज इंटरनेशनल की प्रड्यूसर क्रिशिका लुल्ला ने बताया की अभी फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग चल रही है. एक महामारी लव स्टोरी में बदली जा रही है. वर्तमान में हम स्क्रिप्ट ठीक कर रहे हैं और स्थिति के ठीक होने का इंतजार कर रहे है. अगर सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा तो इस प्रोजेक्ट की शुरूआत कर देंगे.अभी फिल्म की स्टारकास्ट तय नहीं हुई है.
भारतीय फिल्म और टेलीवीजन निर्माता परिषद के एक सूत्र ने बताया कि इरोज इंटरनेशनल ने पिछले सप्ताह ही ‘कोरोना प्यार है’ नाम से एक फिल्म रजिस्टर करायी है. कोरोनावायरस के चलते भारत में स्कूलों और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. लोगों में डर है और डर का ये असर अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड में भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है. कई बड़ी फिल्मों को भारी नुकसान हो रहा है.